राजस्व पर भारी पड़ी नई आबकारी नीति, 76 दुकानों के लिए नहीं हुआ टेंडर - शराब दुकान
🎬 Watch Now: Feature Video
सूबे में राजस्व बढ़ाने को लेकर त्रिवेंद्र सरकार की नई आबकारी नीति खटाई में पड़ती नजर आ रही है. आलम ये है कि अब शराब की दुकानों के लिए ठेकेदार ही नहीं मिल पा रहे है. उधम सिंह नगर जिले में 107 शराब की दुकानें हैं. इसमें से मात्र 12 दुकानों के लिए ही ठेकेदारों द्वारा टेंडर डाले गए है. जिसमें से भी अभी तक 9 दुकानें ही आवंटित हुई है. वहीं, आबकारी विभाग ने 26 मार्च तक बची हुई दुकानों के लिए ई-टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है.