1984 दंगे में सबकुछ गंवाने वाले मनजीत को मुआवजे की आस, सुनिए इनकी दर्दभरी दास्तां - मनजीत सिंह को मुआवजे का इंतजार
🎬 Watch Now: Feature Video
आज से करीब 36 साल पहले 1984 में देश में हुए सबसे बड़े सिख दंगो का जिक्र करते हुए देहरादून के घंटाघर स्थित "सिंह ब्रदर्स" के मुखिया मनजीत सिंह सब्बरवाल की आंखें उस दर्द भरी दास्तां को लेकर आज भी नम हो जाती हैं.