स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि के निधन पर संत समाज में शोक की लहर, विधानसभा अध्यक्ष ने जताया दु:ख - प्रेमचंद अग्रवाल
🎬 Watch Now: Feature Video
भारत माता मंदिर, हरिद्वार के संस्थापक शंकराचार्य महामंडलेश्वर स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि (87) का मंगलवार सुबह निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार थे. बुधवार को हरिद्वार स्थित भारत माता मंदिर ट्रस्ट के राघव कुटीर में उन्हें समाधि दी जाएगी. गिरि के निधन पर संत समाज ने शोक व्यक्त किया है. स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी की भारत के संतों में महत्वपूर्ण स्थान रहा है. गुणवत्ता एवं जीवन मूल्यों को लोक जीवन में संचारित करने की दृष्टि में उनका विशिष्ट योगदान रहा. स्वामी सत्यमित्रानंद के उत्तराधिकारी जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी का कहना है कि इंग्लैंड में उन्हें ब्रिटिश राज परिवार की ओर से सम्मानित किया गया था. उनका सभी धर्मों के धर्माचार्य सम्मान करते थे. उनके निधन से संत समाज में शोक की लहर है.