CIC की नियुक्ति पर कांग्रेस को आपत्ति, प्रीतम सिंह ने लगाया संसदीय परंपरा रौंदने का आरोप - प्रीतम सिंह ने धामी सरकार पर लगाया आरोप
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने धामी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा कि राज्यपाल जनरल गुरमीत सिंह ने बुधवार को उत्तराखंड के मुख्य सूचना आयुक्त अनिल चंद्र पुनेठा और सूचना आयुक्त विवेक शर्मा को शपथ ग्रहण करवाई. बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने नियुक्ति की परंपरा को ध्वस्त करने का कार्य किया है. कमेटी के सदस्य के रूप में मेरी राय नहीं ली गई. बहुमत के आधार पर यह फैसला कर लिया गया और मुझे इसमें सम्मिलित नहीं किया गया. संसदीय परंपरा को पैरों तले रौंदा जा रहा है. कांग्रेस सत्ता में आने पर इस नियुक्ति पर पुनः विचार कर पुनर्निर्णय लेगी.