बदरी-केदार धाम दर्शन से पहले रुद्रनाथ मंदिर पहुंचते हैं श्रद्धालु
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से जाना जाता है. देवभूमि उत्तराखंड में प्रसिद्ध चार धामों में केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री एवं यमुनोत्री हैं, जहां ग्रीष्मकाल में देश-विदेश से श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है. देवभूमि उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय ऐसा मुख्य द्वार है, जहां से भगवान बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शनों के लिए भक्त निकलते हैं. रुद्रप्रयाग में अलकनंदा व मंदाकिनी का संगम हैं और भगवान रुद्रनाथ का मंदिर होने के कारण इस स्थान का रुद्रप्रयाग पड़ा है. भगवान केदारनाथ और बदरीनाथ की यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्री संगम के दर्शन करने को जरूर पहुंचते हैं.