ETV Bharat / state

केदारनाथ उपचुनाव में तेज हुई प्रचार की जंग, कांग्रेस-BJP ने झोंकी ताकत, जनता से मांगा समर्थन - KEDARNATH BY ELECTION

हरीश रावत ने बावई गांव में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत और गणेश जोशी ने नारी गांव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के लिए प्रचार किया.

KEDARNATH BY ELECTION
केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस-BJP के बीच तेज हुई प्रचार की जंग. (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 10, 2024, 7:21 PM IST

रुद्रप्रयाग: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत केदारनाथ उपचुनाव में धुआंधार प्रचार कर रहे है. रविवार को हरीश रावत ने केदारनाथ विधानसभा के सबसे बड़े गांव बावई में जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने पहुंचकर हरीश रावत को सुना. हरीश रावत ने कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को जीताने के लिए मातृ शक्ति से सहयोग भी मांगा.

अपने संबोधन में उन्होंने तल्लानागपुर क्षेत्र को नमन करते हुए कहा कि इस क्षेत्र ने बड़ी प्रतिभाएं इस देश को दी हैं. इस धरती ने बीएस नेगी जैसे व्यक्ति को जन्म दिया, जो ओएनजीसी जैसी देश की बड़ी कंपनी के पहले चेयरमैन थे. उन्होंने कहा कि इस समय तल्लानागपुर का बेटा मनोज रावत चुनावी मैदान में है और आप उसे अपना आशीर्वाद जरूर दें.

हरीश रावत ने कहा कि जनता ने भाजपा को सब कुछ दिया है. उन्हें विधानसभा चुनाव जीताने के साथ ही लोकसभा चुनाव जीताया. लेकिन अब भाजपा आम जनता को चबा रही है. उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि इस बार मनोज रावत को जीताकर कांग्रेस को मजबूत करने का काम करें.

उन्होंने बताया कि तल्लानागपुर का बेटा मनोज रावत वो पहला व्यक्ति था, जो मजबूत भू-कानून के लिए लड़ा. देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ सरकार से लड़ा. केदारनाथ में सोना चोरी करने वालों के खिलाफ लड़ा. ऐसे में इस मिट्टी के बेटे को आप इस बार ये चुनाव जरूर जीताएं.

हरीश रावत ने कहा कि जब कांग्रेस सरकार थी, तब मनोज रावत ने हर वर्ग के लिए पेंशन की व्यवस्था की थी. लेकिन भाजपा सरकार ने सारी पेंशन बंद कर दी हैं. उन्होंने वादा किया कि जब हमारी सरकार आएगी तो इन पेंशन को दोबारा शुरू करेंगे. इतना ही नहीं इसमें दी जाने वाली धनराशी को भी बढ़ाएंगे.

भाजपा ने नारी गांव में किया जनसभा: उधर भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के समर्थन में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को ग्राम सभा नारी में जनसभा को संबोधित किया. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि केदारनाथ की भूमि से प्रधानमंत्री मोदी का विशेष लगाव है. उन्होंने कहा कि यहीं से प्रधानमंत्री ने कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा. प्रधानमंत्री के इसी विजन को साकार करने के लिए पुष्कर सिंह धामी सरकार प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ उपचुनाव से कांग्रेस मारेगी हैट्रिक, करन माहरा ने किया दावा

रुद्रप्रयाग: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत केदारनाथ उपचुनाव में धुआंधार प्रचार कर रहे है. रविवार को हरीश रावत ने केदारनाथ विधानसभा के सबसे बड़े गांव बावई में जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने पहुंचकर हरीश रावत को सुना. हरीश रावत ने कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को जीताने के लिए मातृ शक्ति से सहयोग भी मांगा.

अपने संबोधन में उन्होंने तल्लानागपुर क्षेत्र को नमन करते हुए कहा कि इस क्षेत्र ने बड़ी प्रतिभाएं इस देश को दी हैं. इस धरती ने बीएस नेगी जैसे व्यक्ति को जन्म दिया, जो ओएनजीसी जैसी देश की बड़ी कंपनी के पहले चेयरमैन थे. उन्होंने कहा कि इस समय तल्लानागपुर का बेटा मनोज रावत चुनावी मैदान में है और आप उसे अपना आशीर्वाद जरूर दें.

हरीश रावत ने कहा कि जनता ने भाजपा को सब कुछ दिया है. उन्हें विधानसभा चुनाव जीताने के साथ ही लोकसभा चुनाव जीताया. लेकिन अब भाजपा आम जनता को चबा रही है. उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि इस बार मनोज रावत को जीताकर कांग्रेस को मजबूत करने का काम करें.

उन्होंने बताया कि तल्लानागपुर का बेटा मनोज रावत वो पहला व्यक्ति था, जो मजबूत भू-कानून के लिए लड़ा. देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ सरकार से लड़ा. केदारनाथ में सोना चोरी करने वालों के खिलाफ लड़ा. ऐसे में इस मिट्टी के बेटे को आप इस बार ये चुनाव जरूर जीताएं.

हरीश रावत ने कहा कि जब कांग्रेस सरकार थी, तब मनोज रावत ने हर वर्ग के लिए पेंशन की व्यवस्था की थी. लेकिन भाजपा सरकार ने सारी पेंशन बंद कर दी हैं. उन्होंने वादा किया कि जब हमारी सरकार आएगी तो इन पेंशन को दोबारा शुरू करेंगे. इतना ही नहीं इसमें दी जाने वाली धनराशी को भी बढ़ाएंगे.

भाजपा ने नारी गांव में किया जनसभा: उधर भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के समर्थन में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को ग्राम सभा नारी में जनसभा को संबोधित किया. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि केदारनाथ की भूमि से प्रधानमंत्री मोदी का विशेष लगाव है. उन्होंने कहा कि यहीं से प्रधानमंत्री ने कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा. प्रधानमंत्री के इसी विजन को साकार करने के लिए पुष्कर सिंह धामी सरकार प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ उपचुनाव से कांग्रेस मारेगी हैट्रिक, करन माहरा ने किया दावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.