ETV Bharat / state

अर्धनग्न होकर स्टंट करना पड़ा भारी, पुलिस ने सीज कर दी बाइक, माफी भी मंगवाई - BIKE STUNT REEL VIRAL HALDWANI

इंस्टाग्राम पर फेमस होने का चस्का, अर्धनग्न होकर बाइक से भरा फर्राटा, पुलिस ने शांत किया स्टंट का 'कीड़ा'

HALF NAKED YOUTH BIKE STUNT
अर्धनग्न होकर बाइक से स्टंट करता युवक (फोटो- Nainital Police)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 10, 2024, 6:46 PM IST

हल्द्वानी: सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने और व्यूज पाने की चाहत में युवक अपनी जान से खिलवाड़ कर खतरनाक स्टंट कर रहे हैं. ताजा मामला हल्द्वानी से सामने आया है. जहां एक युवक अर्धनग्न होकर बाइक पर फर्राटे भर रहा था. इतना ही नहीं उसने इंस्टाग्राम पर वीडियो भी अपलोड कर दी, लेकिन उस पर पुलिस की नजर पड़ गई. जिसके बाद पुलिस ने ऐसा सबक सिखाया. जिसे शायद वो कभी जीवन भर भूल पाए.

युवक ने अर्धनग्न अवस्था में बाइक से किया स्टंट: दरअसल, नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने सड़क सुरक्षा को लेकर चेकिंग अभियान चलाने और स्टंटबाजों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके तहत हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने एक स्टंटबाज के खिलाफ कार्रवाई की है. जहां सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लिया है. जिसमें हल्द्वानी- नैनीताल रोड पर एक युवक शर्ट उतार कर अर्धनग्न अवस्था में बाइक से स्टंट कर रहा था.

बाइक हुई सीज, युवक ने मांगी माफी: वहीं, हल्द्वानी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने मामले में कार्रवाई करते हुए बाइक चालक का पता लगाया और बाइकर्स श्याम सिंह निवासी तोला रैकूनी, रीठा साहिब के खिलाफ कार्रवाई की. जिसके तहत पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई कर बाइक संख्या UK 04 AN 5723 को सीज कर दिया. वहीं, बाइक चालक युवक ने भविष्य में ऐसी गलती न करने की माफी मांगी.

पुलिस की अपील: नैनीताल पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वो यातायात नियमों का पालन करें. नशे का सेवन कर वाहन न चलाएं. स्टंटबाजी न करें और मर्यादा में रहें. ताकि, खुद भी सुरक्षित रह सकें और सड़क पर चलने वाले अन्य व्यक्ति को भी कोई खतरा न हो. पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि अगर कोई इस तरह का खतरनाक स्टंट करता है तो उसे जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है.

ये भी पढ़ें-

हल्द्वानी: सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने और व्यूज पाने की चाहत में युवक अपनी जान से खिलवाड़ कर खतरनाक स्टंट कर रहे हैं. ताजा मामला हल्द्वानी से सामने आया है. जहां एक युवक अर्धनग्न होकर बाइक पर फर्राटे भर रहा था. इतना ही नहीं उसने इंस्टाग्राम पर वीडियो भी अपलोड कर दी, लेकिन उस पर पुलिस की नजर पड़ गई. जिसके बाद पुलिस ने ऐसा सबक सिखाया. जिसे शायद वो कभी जीवन भर भूल पाए.

युवक ने अर्धनग्न अवस्था में बाइक से किया स्टंट: दरअसल, नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने सड़क सुरक्षा को लेकर चेकिंग अभियान चलाने और स्टंटबाजों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके तहत हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने एक स्टंटबाज के खिलाफ कार्रवाई की है. जहां सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लिया है. जिसमें हल्द्वानी- नैनीताल रोड पर एक युवक शर्ट उतार कर अर्धनग्न अवस्था में बाइक से स्टंट कर रहा था.

बाइक हुई सीज, युवक ने मांगी माफी: वहीं, हल्द्वानी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने मामले में कार्रवाई करते हुए बाइक चालक का पता लगाया और बाइकर्स श्याम सिंह निवासी तोला रैकूनी, रीठा साहिब के खिलाफ कार्रवाई की. जिसके तहत पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई कर बाइक संख्या UK 04 AN 5723 को सीज कर दिया. वहीं, बाइक चालक युवक ने भविष्य में ऐसी गलती न करने की माफी मांगी.

पुलिस की अपील: नैनीताल पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वो यातायात नियमों का पालन करें. नशे का सेवन कर वाहन न चलाएं. स्टंटबाजी न करें और मर्यादा में रहें. ताकि, खुद भी सुरक्षित रह सकें और सड़क पर चलने वाले अन्य व्यक्ति को भी कोई खतरा न हो. पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि अगर कोई इस तरह का खतरनाक स्टंट करता है तो उसे जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.