संकट में 'खादी': सरकार ने दबाया ₹1.60 करोड़ - हल्द्वानी क्षेत्रीय गांधी आश्रम
🎬 Watch Now: Feature Video
राज्य सरकार जहां एक ओर खादी को बढ़ावा देने की बात की करती है तो वहीं हल्द्वानी के गांधी आश्रम का 1 करोड़ 60 लाख की रकम दबा कर बैठी है. जिससे क्षेत्रीय गांधी आश्रम के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है. कभी गांधी आश्रम के उत्पादकों की खूब डिमांड होती थी. लेकिन बदलते दौर में आश्रम घाटे के दौर से गुजर रहा है. यही नहीं प्रदेश सरकार ने गांधी जयंती के मौके पर गांधी आश्रम के उत्पादों पर 10% की दी जाने वाली छूट के 1 करोड़ 60 लाख रुपए पिछले 3 सालों से दबा कर बैठी है. जिससे क्षेत्रीय गांधी आश्रम करीब 60 लाख की घाटे से गुजर रहा है.