घर के पाइप में छिपा था 4 फीट लंबा कोबरा, रेस्क्यू करने में लगा 1 घंटा - ऋषिकेश समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
ऋषिकेश के सोमेश्वर नगर गली नंबर 3 स्थित एक मकान से वन कर्मी कमल राजपूत ने 4 फीट लंबे कोबरा सांप का रेस्क्यू किया. सांप पानी के पाइप में बैठा हुआ था. कलम को कोबरा सांप को रेस्क्यू करने में करीब एक घंटा लगा. वनकर्मी कमल के मुताबिक सांप काफी जहरीला था. अगर किसी को डंस लेता तो चंद मिनटों में ही व्यक्ति की मौत हो सकती थी.