यहां मिल रहा फ्री Petrol! जानें कौन दे रहा ये अनोखा Gift - girl birth and discount on petrol
🎬 Watch Now: Feature Video
बेटों के पैदा होने पर खुशियां मनाना आम बात है. लेकिन बेटी पैदा होने पर कुछ अलग तरीके से जश्न मनाना उससे भी खास है. दरअसल, मध्य प्रदेश के बैतूल के एक सेनानी परिवार में नए सदस्य के रूप में बेटी आई है. इस नए मेहमान के स्वागत में उन्होंने अपने पेट्रोल पंप पर फ्री पेट्रोल देकर ग्राहकों से अपनी खुशियां बांटी हैं. इस खास मौके पर परिवार ग्राहकों को Extra पेट्रोल दे रहा है. वहीं, ग्राहक इस छूट से काफी खुश नजर आ रहे हैं.