हाथ में तिरंगा और सीने पर जय हिंद, भारत के वीर सेनानियों की मंगल कामना के लिए कांवड़ ले कर निकला नरेश - नरेश गोयल
🎬 Watch Now: Feature Video
इन दिनों धर्मनगरी में शिवभक्त कांवड़िये देशभक्ति गीतों और तिरंगे के माध्यम से देश भक्ति को भावना जागृत कर रहे हैं. देश भक्ति का संदेश देते हुए कांवड़िये धर्मनगरी में अलग ही माहौल बना रहा हैं. हरिद्वार पहुंच रहे कांवड़ियों के एक हाथ में गंगाजल और दूसरे हाथ में तिरंगा देखा जा सकता है. इन्हीं में से एक नरेश बंसल ने देश के प्रति अपनी प्रतिबद्दता दिखाने के लिए अपने सीने पर जय हिंद लिखवाया है.