पहाड़ दरकने से गंगोत्री हाईवे पर पहुंची चट्टानें, नगुण के पास सड़क बंद - video of hill fall in uttarkashi
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12713389-thumbnail-3x2-gh.jpg)
उत्तरकाशी में बरसात के बाद खुले मौसम में पहाड़ों का दरकना जारी है. लगातार खिसक रहे पहाड़ मौत बनकर टूट रहे हैं. जिसका सीधा असर जन-जीवन पर पड़ रहा है. अब नगुण के समीप सक्रिय भूस्खलन भी हर दिन स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. रविवार को नगुण के पास एक पहाड़ी के टूटने का वीडियो समाने आया है. जिसके टूटने से गंगोत्री हाईवे बंद हो गया. नगुण के पास शनिवार शाम से लगातार पहाड़ी से मलबा गिरने का सिलसिला जारी है.