कांजी हाउस में 102 गौवंश की मौत, कहां गया त्रिवेंद्र सरकार का प्रेम? - देहरादून समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार का गौवंश प्रेम किसी से छिपा नहीं है. यही कारण है कि उत्तराखंड विधानसभा में पिछले साल सितंबर में गाय को 'राष्ट्रमाता' का दर्जा देने वाला प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया था. इस प्रस्ताव के पास होने के बाद राज्य सरकार और पशुपालन मंत्री रेखा आर्य ने खूब वाहवाही बटोरी थी. लेकिन ताज्जूब की बात ये है कि उसी विधानसभा से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर केदारपुरम में स्थित कांजी हाउस में जुलाई महीने में 105 गौवंश की मौत हो गई और सरकार को इसकी खबर तक नहीं है.
Last Updated : Aug 1, 2019, 6:36 PM IST