'भगवा रंग चढ़ने लगा है...सोच नजारा क्या होगा', जब शपथ ग्रहण में मनोज तिवारी ने गुनगुनाए गीत - swearing-in ceremony of Dhami Sarkar
🎬 Watch Now: Feature Video
देहरादून में धामी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री शामिल हुए. पुष्कर सिंह धामी के साथ 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी देहरादून पहुंचे. ईटीवी भारत से मनोज तिवारी ने खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि हमें देवभूमि को दिव्य बनाना है. सड़के बनेंगी, पुल बनेगा. चार धामों और तीर्थ स्थलों को जोड़ने वाली ऑल वेदर रोड भी बनेगी. उत्तराखंड की संस्कृति को भी हम सबसे ऊपर सजा कर रखेंगे. पीएम मोदी और धामी सरकार को उत्तराखंड की जनता ने भरपूर प्यार दिया है. हमने पहले भी काम किया और आगे भी जो बची हुई चीजें है, उसे पूरा करेंगे. हम उत्तराखंड का मान बरकार रखेंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST