चाय वाले ने खरीदा मोबाइल तो बजे ढोल और जमकर हुई आतिशबाजी, पूरे शहर में चर्चा - शिवपुरी चाय वाले का डांस

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Dec 21, 2021, 5:31 PM IST

आपने अभी तक शादी समारोह, राजनीतिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ढोल नगाड़े, बग्गी और आतिशबाजी देखी होगी, लेकिन मध्य प्रदेश के शिवपुरी के मुरारी चाय वाले ने एक नया VIVO_Y21 कंपनी का मोबाइल (shivpuri tea seller bought mobile in unique way) 12500 रुपये में खरीदा. मुरारी के मोबाइल खरीदने की खुशी का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. मुरारी ने जिस दुकान से मोबाइल खरीदा वहां से ढोल, बाजे, बग्गी और आतिशबाजी के साथ नाचते गाते हुए अपने घर गया. इस दृश्य को देखकर शहर के लोग काफी अचंभित हैं. लोग बोल रहे हैं मुरारी (shivpuri tea seller bought vivo y21 mobile) की जैसे चाय स्पेशल वैसे ही मोबाइल लाने की स्टाइल भी स्पेशल है. मुरारी ने बताया कि उसकी पांच साल की बच्ची दो साल से मोबाइल के लिए बोल रही थी. तब मुरारी ने बेटी से वादा किया था कि वह ऐसे मोबाइल लाएगा कि पूरा शहर देखेगा.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.