उत्तराखंड में फिर 'पुष्कर राज', योगी-शिवराज बोले- राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे धामी - VVIP leader at the swearing-in of Dhami Sarkar
🎬 Watch Now: Feature Video
पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तराखंड मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के 12वें सीएम बन गए हैं. पुष्कर सिंह धामी के साथ 8 मंत्रियों ने भी शपथ ली. वे लगातार दूसरी बार उत्तराखंड के सीएम बनने वाले पहले नेता हैं. देहरादून के परेड ग्राउंड में हुए शपथ ग्रहण समारोह में कई वीवीआईपी नेता मौजूद रहे. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल मुख्य थे. इस दौरान यूपी, मध्यप्रदेश, हिमाचल, हरियाणा जैसे राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बने. इस दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि धामी प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.