आग का गोला बनी बस, बाल-बाल बची यात्रियों की जान - bus catches fire
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के बीदर जिले में एक बस में सवार 17 लोगों की जान बाल-बाल बच गई. दरअसल, बुधवार रात बीदर के हुमनाबाद के पास एक निजी बस में अचानक आग लग गई. अच्छी बात यह हुई है कि इस हादसे में किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा. बस धुमसानुर के पास पहुंची थी तभी ड्राइवर को बस के इंजन से धुआं निकलने और आग लगने का पता चला. उसने फौरन बस को रोका और यात्रियों को तत्काल उतरने को कहा. बस में सवार सभी 17 यात्री समय रहते उतर गए और इसके कुछ सेकंड बाद ही आग की लपटें बस में फैल गईं. यह बस भाल्की शहर (बीदर) से बेंगलुरु जा रही थी.