साध्वी ने पहले लहराई तलवार फिर की 4 राउंड फायरिंग, VIDEO वायरल - साध्वी का तलवार लहराने का वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक साध्वी का तलवार लहराते और फायरिंग करने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में साध्वी 4 राउंड फायरिंग (Sadhvi firing Video) भी करती नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि वीडियो मंगलौर क्षेत्र के एक मंदिर का है. विजयदशमी पर्व पर अखाड़ों में शस्त्र पूजा की जाती है. उसी दिन इन साध्वी ने शस्त्र पूजन के बाद यह वीडियो बनाया है. साध्वी मंगलौर क्षेत्र में स्थित एक मंदिर की पुजारन भी बताई जा रही हैं. वहीं, मामले में मंगलौर थानाध्यक्ष राजीव रौथाण का कहना है कि ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में फिलहाल नहीं है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST