कहीं हेलीकॉप्टर का पंख, कहीं लाशें, बर्फबारी के बाद भी रेस्क्यू टीमें जुटीं, देखें वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड के केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे में पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब हेलीकॉप्टर ने यात्रियों को लेकर केदारनाथ से उड़ान भरी थी. तभी गरुड़ चट्टी के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि मौसम खराब था और हवा में ही हेलीकॉप्टर में आग लग गई थी. हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद बर्फबारी और खराब मौसम के बावजूद रेस्क्यू अभियान चलाया गया. अभी भी केदारनाथ के फाटा में हेलीकॉप्टर दुर्घटना स्थल पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस अधिकारियों का अभियान जारी है. स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेटरी सीएम अभिनव कुमार ने इसकी पुष्टि की है. मृतकों में 3 यात्री गुजरात, 3 यात्री तमिलनाडु के हैं. जबकि, पायलट मुंबई का रहने वाला था. वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. दुर्घटना की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है. हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ बेस कैंप से नारायण कोटी-गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST