उत्तरकाशीः चलती क्लास में घुसा घायल घुरल, देखने के लिए बच्चों की जुट गई भीड़ - wild animal entered in mukhem range school
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तरकाशी के मुखेम रेंज के अंतर्गत सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में आज सुबह अचानक घायल घुरल घुस गया. घुरल को देखने के लिए बच्चों की भारी भीड़ जुट गई. स्कूल कर्मचारियों ने किसी तरह घुरल को क्लास रूम में बंद किया और इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग के कर्मचारी पिंजरा लेकर मौके पर पहुंचे और घायल घुरल को काबू कर पिंजरे में कैद किया. घुरल को इलाज के लिए पशु अस्पताल ले जाया गया है. वन विभाग का कहना है कि अत्यधिक ठंड होने के कारण वन्य जीव आबादी वाले क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST