बैडमिंटन कोर्ट पर चिड़िया उड़ाते नजर आए हरीश रावत, नेशनल गेम्स को लेकर उत्तराखंड सरकार को घेरा - फुर्सत के पलों में चिड़िया उड़ाते नजर आए हरीश रावत
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत ने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वे बैडमिंटन खेलते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं हरदा युवा खिलाड़ियों की तरह ही शॉट मारते नजर आ रहे हैं. साथ ही कहते नजर आ रहे हैं कि 'साल 2015 में यह तय हुआ था कि 2018 के राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में होंगे और उसके अनुसार हमने तैयारी भी की थी. जिसमें बैडमिंटन कोर्ट से लेकर के दूसरे गांवों के सभी कोर्ट्स बनाए गए, लेकिन आज यह सपना रह गया है. राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड की बजाय गुजरात में कराया गया. यहां सभी सुविधाएं हैं और स्टेडियम वीरान पड़े हैं. इस राज्य का पैसा लगा है, लेकिन किससे हिसाब मांगे?'
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST