हरिद्वार जल पुलिस की दिलेरी, गंगा में डूबते कांवड़िये की ऐसे बचाई जान - youth drowning in haridwar Ganga river
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15823391-752-15823391-1657799821578.jpg)
हरिद्वार में आज से कांवड़ मेला शुरू हो गया है और पहले ही दिन जल पुलिस के तुरंत एक्शन के कारण धर्मनगरी में बड़ा हादसा होने से टल गया. मामला पतंजलि पार्किंग के पास के घाट का है. दरअसल, यहां रावतपुरा आश्रम के पास हरियाणा के सोनीपत से आये कुछ कांवड़िए गंगा नदी पार करने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान दो युवकों ने तो गंगा नदी पार कर ली, लेकिन एक युवक डूबने लगा. गनीमत रही कि हरिद्वार जल पुलिस के गोताखोर सनी कुमार और विक्रांत ने तत्परता दिखाते हुए साहिल की जान बचा ली. युवक को बचाते हुए हरिद्वार पुलिस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. डीजीपी अशोक कुमार ने भी दोनों गोताखोरों की बहादुरी के लिए शाबाशी दी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST