रामनगर में घर के कमरे में कैद हुआ 'आतंक', गांव वालों ने ली राहत की सांस - forest department team rescued leopard
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड में गुलदार की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है. वहीं रामनगर वन प्रभाग के कालाढूंगी रेंज अंतर्गत कोटाबाग के फतेहपुर गांव (Ramnagar Fatehpur Village) में बीती रात लक्ष्मीदत्त सनवाल के घर में गुलदार के घुस जाने से घर के परिजनों में अफरा-तफरी मच गई. गुलदार घर के अंदर बैठे कुत्ते को निवाला बनाने को लेकर घर के अंदर घुस गया. वहीं घर के लोगों ने गुलदार को घर में दाखिल होते देख दरवाजा बाहर से बंद कर दिया, जिसकी वजह से गुलदार कमरे में कैद हो गया. जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर पहुंची वन विभाग की टीम ने दरवाजे पर पिंजरा लगाया, लेकिन गुलदार पिंजरे में कैद नहीं हुआ. जिसके बाद गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर चार घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST