शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे पूर्व सैनिक ने किया PM मोदी का गुणगान, देखें वीडियो - पूर्व सैनिक ने किया PM मोदी का गुणगान
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे एक पूर्व सैनिक ने पीएम नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ को लेकर अनूठा प्रचार-प्रसार किया. उन्होंने अपनी बाइक में नरेंद्र मोदी का बैनर पोस्टर और भाजपा का झंडा लगाया हुआ है. जिससे हर किसी की नजरें उनपर पर ही बनी हई थी. वहीं, पूर्व सैनिक पीएम मोदी और भाजपा का गुणगान करते हुए एक बार फिर कार्यक्रम स्थल परेड मैदान के इर्दगिर्द दिखे. उन्होंने कहा कि वन रैंक, वन पेंशन लागू करने वाली मोदी सरकार के लिए वह अपने अंतिम क्षण तक प्रचार प्रसार करते रहेंगे. साल 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान भी वह देहरादून से बनारस तक बाइक में सवार होकर अपने खर्चे पर प्रचार-प्रसार में लगे थे. अब 2024 लोकसभा चुनाव में भी वह नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की अलख जगाएंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST