Viral: ज्ञानवापी मामले में एक नया वीडियो आया सामने, मुस्लिम पक्ष का दावा- वजूखाने में फव्वारे का हिस्सा - वाराणसी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15439173-thumbnail-3x2-video.jpg)
वाराणसी: ज्ञानवापी मामले में रोज एक ना एक नया वीडियो सामने आ रहा है. आज कुछ मुस्लिम पक्षकारों की तरफ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है, जो ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर का बताया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिखाई दे रहा पाइपनुमा स्ट्रक्चर वही फव्वारे का हिस्सा है, जिसे हिंदू पक्ष की तरफ से बताए जा रहे शिवलिंग के ऊपर लगाकर संचालित किया जाता है. इस पाइपनुमा स्ट्रक्चर वाले फव्वारे का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यह पूरा स्ट्रक्चर उस वजूखाने में मौजूद काले पत्थर के ऊपर लगाकर फव्वारे को संचालित किया जाता रहा है. बीच में जो छेद है उसमें फव्वारे के बीचोंबीच मौजूद एक पतला पाइप लगाया जाता था, जिसमें से पानी निकलता था. फिलहाल इस मामले में मुस्लिम पक्ष से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन वह बात करने को तैयार नहीं हुए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST