Rishabh Pant Car Accident वाली जगह से ग्राउंड रिपोर्ट, लोगों ने बताया कैसा था मंजर - Ground report from Rishabh Pant car accident place
🎬 Watch Now: Feature Video
नारसन बॉर्डर(Rishabh Pants accident at Narsan border) पर आज सुबह भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के गाड़ी का एक्सीडेंट(Rishabh Pant car accident) हुआ. ये हादसा इतना खतरनाक था की ऋषभ पंत की गाड़ी देखते ही देखते जलकर राख हो गई. क्रिकेटर ऋषभ पंत ने बमुश्किल अपनी जान बचाई. अल सुबह हुई ये कार दुर्घटना सीसीटीवी कैमरे(accident caught on cctv camera...) में कैद हुई. ईटीवी भारत मौके ने भी मौके पर पहुंचकर लोगों से हादसे(Ground report from Rishabh Pant car accident place) के बारे में जानकारी जुटाई. साथ ही लोगों से जानने की कोशिश की आखिर यह हादसा कितना खतरनाक था
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST