ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: सीएम ने ट्वीट का लिया संज्ञान, अभ्यर्थियों को मिली राहत - Employment registration

उत्तरकाशी स्थित सेवायोजन कार्यालय में इंटनेट की समस्या होने से अभ्यर्थियों को हर दिन कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे. अभ्यर्थियों की बढ़ती परेशानियों को देखते हुए एक युवक ने सीएम के ट्विटर पर अभ्यर्थियों की समस्याओं का साझा किया.

etv bharat
मुख्यमंत्री ने तत्काल लिया संज्ञान
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 4:39 PM IST

Updated : Dec 23, 2020, 4:59 PM IST

उत्तरकाशी: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तहत समूह 'ग' की भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को पिछले एक सप्ताह से सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण के लिए चक्कर काटने पड़ रहे थे. 24 दिसंबर (बुधवार) को फार्म जमा होने की अंतिम तिथि के चलते सेवायोजन कार्यालय में बीती मंगलवार को अभ्यर्थियों की भारी भीड़ लगी हुई थी, लेकिन पंजीकरण नहीं हो पा रहा है. ऐसे में अभ्यर्थियों की पीड़ा को देखते हुए एक स्थानीय व्यक्ति ने सीएम को ट्वीट किया था. जिसके बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी को कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए हैं.

अभ्यर्थियों को मिली राहत

जोशियाड़ा निवासी शरद सिंह रावत ने बताया कि बीते मंगलवार को वे निजी काम से सेवायोजन कार्यालय गए हुए थे. इस दौरान वहां पर समूह 'ग' परीक्षा का फार्म भर रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि एक सप्ताह से वह सेवायोजन कार्यालय में रोजगार पंजीकरण के लिए चक्कर काट रहे हैं, लेकिन इंटरनेट का बहाना बनाकर हर दिन वापस भेजा जा रहा है, जबकि फार्म भरने की अंतिम तिथि 24 दिंसबर है, ऐसी स्थिति में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है.

  • शरद जी, इस मामले में उत्तरकाशी डीएम से बात कर मामले का संज्ञान ले लिया गया है और इंटरनेट सुविधाओं को शुरू करवाकर नवीन पंजीकरण की व्यवस्था बहाल कर दी गई है। मैं सुरेंद्र सिंह नौटियाल जी का भी धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने इस बात को मेरे संज्ञान में लाया। https://t.co/cKgR4Fjz8H

    — Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) December 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, शरद सिंह रावत ने इस समस्या को ट्विटर के माध्यम से सीएम के संज्ञान में लाया, और उसके बाद दुग्ध संघ के जिलाध्यक्ष और सीएम त्वरित कार्रवाई दल के सदस्य सुरेंद्र नौटियाल को भी समस्या से अवगत करवाते हुए समाधान करने की मांग की. दुग्ध संघ अध्यक्ष और सीएम त्वरित कार्यवाही दल के सदस्य सुरेंद्र नौटियाल ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आने के बाद उन्होंने जिलाधिकारी से भी संपर्क किया. जिसके बाद उन्होंने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को फोन पर मामले को अवगत कराया.

ये भी पढ़ें : जिंदा पति के बावजूद महिला 18 सालों से ले रही थी विधवा पेंशन, ऐसे खुला राज

वहीं, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने समस्या और युवाओं के भविष्य को देखते हुए तत्काल डीएम मयूर दीक्षित को अभ्यर्थियों की समस्या के समाधान के निर्देश दिए. उसके बाद डीएम मयूर दीक्षित ने सेवायोजन कार्यालय के अधिकारियों को तत्काल इंटरनेट सेवा सुचारू कर अभ्यर्थियों के रोजगार पंजीकरण के आदेश दिए. वही, नौटियाल ने बताया कि इस कार्रवाई के बाद करीब 70 से 80 अभ्यर्थियों का रोजगार पंजीकरण की त्वरित कार्रवाई हुई. वहीं, नौटियाल ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी का धन्यवाद किया है.

उत्तरकाशी: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तहत समूह 'ग' की भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को पिछले एक सप्ताह से सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण के लिए चक्कर काटने पड़ रहे थे. 24 दिसंबर (बुधवार) को फार्म जमा होने की अंतिम तिथि के चलते सेवायोजन कार्यालय में बीती मंगलवार को अभ्यर्थियों की भारी भीड़ लगी हुई थी, लेकिन पंजीकरण नहीं हो पा रहा है. ऐसे में अभ्यर्थियों की पीड़ा को देखते हुए एक स्थानीय व्यक्ति ने सीएम को ट्वीट किया था. जिसके बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी को कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए हैं.

अभ्यर्थियों को मिली राहत

जोशियाड़ा निवासी शरद सिंह रावत ने बताया कि बीते मंगलवार को वे निजी काम से सेवायोजन कार्यालय गए हुए थे. इस दौरान वहां पर समूह 'ग' परीक्षा का फार्म भर रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि एक सप्ताह से वह सेवायोजन कार्यालय में रोजगार पंजीकरण के लिए चक्कर काट रहे हैं, लेकिन इंटरनेट का बहाना बनाकर हर दिन वापस भेजा जा रहा है, जबकि फार्म भरने की अंतिम तिथि 24 दिंसबर है, ऐसी स्थिति में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है.

  • शरद जी, इस मामले में उत्तरकाशी डीएम से बात कर मामले का संज्ञान ले लिया गया है और इंटरनेट सुविधाओं को शुरू करवाकर नवीन पंजीकरण की व्यवस्था बहाल कर दी गई है। मैं सुरेंद्र सिंह नौटियाल जी का भी धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने इस बात को मेरे संज्ञान में लाया। https://t.co/cKgR4Fjz8H

    — Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) December 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, शरद सिंह रावत ने इस समस्या को ट्विटर के माध्यम से सीएम के संज्ञान में लाया, और उसके बाद दुग्ध संघ के जिलाध्यक्ष और सीएम त्वरित कार्रवाई दल के सदस्य सुरेंद्र नौटियाल को भी समस्या से अवगत करवाते हुए समाधान करने की मांग की. दुग्ध संघ अध्यक्ष और सीएम त्वरित कार्यवाही दल के सदस्य सुरेंद्र नौटियाल ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आने के बाद उन्होंने जिलाधिकारी से भी संपर्क किया. जिसके बाद उन्होंने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को फोन पर मामले को अवगत कराया.

ये भी पढ़ें : जिंदा पति के बावजूद महिला 18 सालों से ले रही थी विधवा पेंशन, ऐसे खुला राज

वहीं, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने समस्या और युवाओं के भविष्य को देखते हुए तत्काल डीएम मयूर दीक्षित को अभ्यर्थियों की समस्या के समाधान के निर्देश दिए. उसके बाद डीएम मयूर दीक्षित ने सेवायोजन कार्यालय के अधिकारियों को तत्काल इंटरनेट सेवा सुचारू कर अभ्यर्थियों के रोजगार पंजीकरण के आदेश दिए. वही, नौटियाल ने बताया कि इस कार्रवाई के बाद करीब 70 से 80 अभ्यर्थियों का रोजगार पंजीकरण की त्वरित कार्रवाई हुई. वहीं, नौटियाल ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी का धन्यवाद किया है.

Last Updated : Dec 23, 2020, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.