उत्तरकाशी: गंगोत्री और यमुनोत्री यात्रा शुरू होने में महज कुछ शेष हैं लेकिन यमुनोत्री राजमार्ग (Yamunotri highway) का बुरा हाल है. यमुनोत्री राजमार्ग पर धरासू बैंड से लेकर सिलक्यारा तक की दूरी तय करना किसी मुसीबत से कम नहीं है. हाईवे के लंबे हिस्से में ऑलवेदर सड़क निर्माण का कार्य आधा-अधूरा पड़ा हुआ है. जिसके चलते वाहनों चालकों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है.
बता दें कि आगामी 3 मई को विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल जाएंगे. जिसके साथ ही चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) प्रारंभ हो जाएगी लेकिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम को जोड़ने वाले मार्गों की स्थिति अभी भी बदहाल है. सबसे बुरी स्थिति यमुनोत्री राजमार्ग की बनी हुई है. यहां धरासू बैंड से लेकर सिलक्यारा तक सड़क पर ऑलवेदर रोड का निर्माण कार्य चल रहा है. आलम ये है कि अभी तक कुछ स्थानों पर डबल लेन मार्ग की कटिंग तक नहीं हो पाई है. साथ ही मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं.
पढ़ें- केदारनाथ यात्रा में चलेंगे जीपीएस चिप सिस्टम लगे घोड़े खच्चर, पल-पल की मिलेगी जानकारी
वहीं, यमुनोत्री राजमार्ग किसाला व खनेड़ा पुल के पास भी चौड़ीकरण के कारण बदहाल पड़ा हुआ है. जिसके चलते यहां तीर्थ यात्रियों को जाम की समस्या से जूझना पड़ सकता है जबकि, यात्रा के दौरान गंगोत्री राजमार्ग का रतूड़ीसैरा वाला हिस्सा संकरा होने के कारण दिक्कतें पैदा कर सकता है.