उत्तरकाशी: यमुनोत्री हाईवे में खरादी के समीप सक्रिय भूस्खलन बड़े हादसे को दावत दे रहा है. भूस्खलन के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रविवार सुबह भी खरादी में भारी भूस्खलन और पेड़ टूटने के कारण यमुनोत्री हाईवे बंद हो गया. जिसके बाद यमुनोत्री हाईवे पर 6 घंटे बाद आवाजाही शुरू हुई. जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.
मार्ग बंद होने के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि खरादी में बारिश में नहीं बल्कि बारिश रुकने के बाद पहाड़ टूट रहे हैं. जिस कारण लोगों में डर बना हुआ है.
पढ़ें-देहरादून स्मार्ट सिटी के कार्यों के गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल, कांग्रेस के साथ ही BJP विधायक भी निराश
बता दें कि, रविवार सुबह खरादी के समीप भूस्खलन के कारण बंद हुए यमुनोत्री हाईवे को 6 घंटे बाद आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया है. जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है.