ETV Bharat / state

गजब! CHC मोरी में बिना चले ही खराब हुई एक्सरे मशीन, ठीक करवाने में लगेंगे 2 लाख रुपए

X Ray Machine Not Work in Mori उत्तराखंड में लाख कोशिश करें तो भी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं नहीं सुधर सकती है. इसकी एक बानगी मोरी में देखने को मिल रही है. जहां तीन साल में एक बार भी एक्सरे मशीन नहीं चली. जब उसे चलाने की कोशिश की गई तो मशीन खराब निकली. अब मशीन को ठीक करवाने में 2 लाख रुपए से ज्यादा का खर्चा आने की बात कही जा रही है. ऐसे में मरीजों को एक्सरे करवाने के लिए पुरोला, बड़कोट और विकासनगर आदि जगहों की दौड़ लगानी पड़ रही है.

Community Health Center Mori
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 15, 2023, 3:10 PM IST

उत्तरकाशीः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. यहां बिना एक भी दिन चले 10 लाख कीमत की एक्सरे मशीन खराब हो गई. जिसे ठीक करवाने के लिए अब विभाग की ओर से पत्राचार किया जा रहा है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इस मशीन को ठीक करवाने पर दो लाख रुपए से ज्यादा का खर्चा आएगा. वहीं, मोरी में एक्सरे की सुविधा न मिलने पर ग्रामीणों को 40 किमी से ज्यादा दूरी तय कर पुरोला पहुंचना पड़ रहा है.

जानकारी के मुताबिक, उत्तरकाशी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में साल 2020 में करीब 10 लाख रुपए कीमत की एक्सरे मशीन स्थापित की गई थी. ताकि, मोरी क्षेत्र के दूरदराज के ग्रामीणों को एक्सरे की सुविधा का लाभ मिल सके, लेकिन जब मशीन स्थापित की गई तब यहां तकनीशियन ही नहीं था. जिसके चलते मशीन का संचालन नहीं हो पाया. जब यहां तकनीशियन की व्यवस्था की गई तो कोरोना काल में स्वास्थ्य केंद्र में मरम्मत कार्य शुरू हो गया.

ऐसे में एक्सरे मशीन समेत तमाम साजो सामान को आवासीय भवन में स्थानांतरित करना पड़ा. स्वास्थ्य केंद्र में मरम्मत कार्य पूरा होने पर जब दोबारा मशीन को स्थापित कर इसका संचालन शुरू करने के लिए इंजीनियर को बुलाया गया तो मशीन खराब मिली. ऐसे में इसका संचालन ही नहीं हो पाया. वहीं, एक्सरे के लिए ग्रामीणों को पुरोला, बड़कोट या विकासनगर का रुख करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः बेहाल बड़कोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, विशेषज्ञ डॉक्टरों और स्टाफ की कमी से ICU बना शोपीस

जब चेक किया तो खराब मिली मशीनः मशीन की जांच करने वाले किर्लोस्कर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के इंजीनियर दीपक चौरसिया का कहना है कि केयर स्ट्रीम कंपनी की विटा फ्लेक्स मॉडल एक्सरे मशीन की कीमत 10.46 लाख रुपए है. जब उन्होंने मशीन की जांच की तो वो पहले से खराब थी. उन्होंने बताया कि मशीन रिपेयर का एस्टीमेट तैयार कर उनकी ओर से एनएचएम को भेजा गया है.

कोरोना की दूसरी लहर में स्वास्थ्य केंद्र मोरी में नवीनीकरण के लिए मरम्मत के कार्य हुए थे. जिसके चलते एक्सरे मशीन को आवासीय भवन में शिफ्ट करना पड़ा था. ऐसे में मशीन में कुछ लेजर की दिक्कतें आई है. इंजीनियर से भी इसे दिखवाया गया है. अब मशीन को ठीक करवाने के लिए कार्रवाई की जा रही है. - डॉक्टर नितिश रावत, प्रभारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी

उत्तरकाशीः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. यहां बिना एक भी दिन चले 10 लाख कीमत की एक्सरे मशीन खराब हो गई. जिसे ठीक करवाने के लिए अब विभाग की ओर से पत्राचार किया जा रहा है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इस मशीन को ठीक करवाने पर दो लाख रुपए से ज्यादा का खर्चा आएगा. वहीं, मोरी में एक्सरे की सुविधा न मिलने पर ग्रामीणों को 40 किमी से ज्यादा दूरी तय कर पुरोला पहुंचना पड़ रहा है.

जानकारी के मुताबिक, उत्तरकाशी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में साल 2020 में करीब 10 लाख रुपए कीमत की एक्सरे मशीन स्थापित की गई थी. ताकि, मोरी क्षेत्र के दूरदराज के ग्रामीणों को एक्सरे की सुविधा का लाभ मिल सके, लेकिन जब मशीन स्थापित की गई तब यहां तकनीशियन ही नहीं था. जिसके चलते मशीन का संचालन नहीं हो पाया. जब यहां तकनीशियन की व्यवस्था की गई तो कोरोना काल में स्वास्थ्य केंद्र में मरम्मत कार्य शुरू हो गया.

ऐसे में एक्सरे मशीन समेत तमाम साजो सामान को आवासीय भवन में स्थानांतरित करना पड़ा. स्वास्थ्य केंद्र में मरम्मत कार्य पूरा होने पर जब दोबारा मशीन को स्थापित कर इसका संचालन शुरू करने के लिए इंजीनियर को बुलाया गया तो मशीन खराब मिली. ऐसे में इसका संचालन ही नहीं हो पाया. वहीं, एक्सरे के लिए ग्रामीणों को पुरोला, बड़कोट या विकासनगर का रुख करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः बेहाल बड़कोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, विशेषज्ञ डॉक्टरों और स्टाफ की कमी से ICU बना शोपीस

जब चेक किया तो खराब मिली मशीनः मशीन की जांच करने वाले किर्लोस्कर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के इंजीनियर दीपक चौरसिया का कहना है कि केयर स्ट्रीम कंपनी की विटा फ्लेक्स मॉडल एक्सरे मशीन की कीमत 10.46 लाख रुपए है. जब उन्होंने मशीन की जांच की तो वो पहले से खराब थी. उन्होंने बताया कि मशीन रिपेयर का एस्टीमेट तैयार कर उनकी ओर से एनएचएम को भेजा गया है.

कोरोना की दूसरी लहर में स्वास्थ्य केंद्र मोरी में नवीनीकरण के लिए मरम्मत के कार्य हुए थे. जिसके चलते एक्सरे मशीन को आवासीय भवन में शिफ्ट करना पड़ा था. ऐसे में मशीन में कुछ लेजर की दिक्कतें आई है. इंजीनियर से भी इसे दिखवाया गया है. अब मशीन को ठीक करवाने के लिए कार्रवाई की जा रही है. - डॉक्टर नितिश रावत, प्रभारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.