उत्तरकाशी: गुरुवार देर रात गंगोत्री हाइवे पर धरासू के पास मजदूर की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई. मौके पर मौजूद मजदूरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार कटिहार(बिहार) का रहने वाला सुखदेव गुरुवार रात को धरासू के पास ऑल वेदर रोड के तहत निर्माणकार्य में लगा था. तभी अचानक वह अपनी ही कंपनी के ट्रक की चपेट में आ गया. जिसके कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मौके पर पहुंची धरासू पुलिस ने ट्रक चालक सुरेश को गिरफ्तार कर ट्रक को सीज कर दिया.
पढ़ें-कन्हैया के काफिले पर फिर हमला, फेंके जूते-चप्पल, बिहार दौरे पर हैं सीपीआई नेता
जिसके बाद आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. वहीं घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि ऑल वेदर रोड के निर्माणकार्यों में लगातार सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है. जिसका खामियाजा मजदूरों और स्थानीय जनता को भुगतना पड़ रहा है.