ETV Bharat / state

कल्याणी गांव में विषाक्त पदार्थ के सेवन से एक महिला की मौत - uttarkashi latest news

कल्याणी गांव में एक महिला ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. जिससे महिला की मौत हो गई. महिला ने विषाक्त पदार्थ का सेवन करने के बाद पुलिस को भी जानकारी दी थी.

Woman swallowed toxic substance in Kalyani village of Uttarkashi
कल्याणी गांव में विषाक्त पदार्थ के सेवन से एक महिला की मौत
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 9:58 PM IST

उत्तरकाशी: कल्याणी गांव में एक महिला ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने सरस्वती को उपचार के लिए पीएचसी ब्रहमखाल पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के ‌ लिए रेफर किया. थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया ‌जिला अस्पताल जाते समय सरस्वती देवी ने रास्ते में दम तोड़ दिया.

बता दें कि कल्याणी गांव निवासी सरस्वती देवी उम्र (35) ने गैवला पुलिस चौकी में फोन कर सूचना दी कि उसने जहर खा लिया है. सूचना पर पुलिस सरस्वती देवी के घर पहुंची. कमरे का दरवाजा खोलने पर देखा कि सरस्वती कमरे में बिस्तर पर छटपटा रही है. पुलिस ने सरस्वती को उपचार के लिए पीएचसी ब्रहमखाल पहुंचाया. जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया. अस्पताल जाते समय सरस्वती देवी ने रास्ते में दम तोड़ दिया.

पढ़ें- CBSE परीक्षा परिणाम: 12वीं में देहरादून रीजन में 85.39 प्रतिशत रहा रिजल्ट, 10वीं का भी घोषित

घटना के दौरान सरस्वती घर में अकेली थी. बच्चे स्कूल गए थे. सरस्वती के पति बस में परिचालक हैं. दिनेश कुमार ने बताया विषाक्त पदार्थ के सेवन के कारणों का पता नहीं चल पाया है. सरस्वती के कमरे से विषाक्त पदार्थ की शीशी भी मिली है.

उत्तरकाशी: कल्याणी गांव में एक महिला ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने सरस्वती को उपचार के लिए पीएचसी ब्रहमखाल पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के ‌ लिए रेफर किया. थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया ‌जिला अस्पताल जाते समय सरस्वती देवी ने रास्ते में दम तोड़ दिया.

बता दें कि कल्याणी गांव निवासी सरस्वती देवी उम्र (35) ने गैवला पुलिस चौकी में फोन कर सूचना दी कि उसने जहर खा लिया है. सूचना पर पुलिस सरस्वती देवी के घर पहुंची. कमरे का दरवाजा खोलने पर देखा कि सरस्वती कमरे में बिस्तर पर छटपटा रही है. पुलिस ने सरस्वती को उपचार के लिए पीएचसी ब्रहमखाल पहुंचाया. जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया. अस्पताल जाते समय सरस्वती देवी ने रास्ते में दम तोड़ दिया.

पढ़ें- CBSE परीक्षा परिणाम: 12वीं में देहरादून रीजन में 85.39 प्रतिशत रहा रिजल्ट, 10वीं का भी घोषित

घटना के दौरान सरस्वती घर में अकेली थी. बच्चे स्कूल गए थे. सरस्वती के पति बस में परिचालक हैं. दिनेश कुमार ने बताया विषाक्त पदार्थ के सेवन के कारणों का पता नहीं चल पाया है. सरस्वती के कमरे से विषाक्त पदार्थ की शीशी भी मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.