उत्तरकाशी: भटवाड़ी विकासखंड इलाके में थीरांग के पास पहाड़ी पर से पैर फिसलने के कारण एक महिला भागीरथी नदी में गिर गई. महिला पशुओं को चराने के लिए गई हुई थी. तभी ये हादसा हुआ. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ भी मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ ने महिला की खोज में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
भटवाड़ी पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को संगलाई निवासी उषा देवी (46) पत्नी अतर सिंह थीरांग के पास गंगोत्री हाईवे से सटी पहाड़ी पर पशुओं को चराने गई थी. तभी अचानक उषा देवी का पैर फिसल गया और गरीब 100 मीटर नीचे भागीरथी नदी में जा गिरी.
पढ़ें- शादी में शामिल हो सकेंगे सिर्फ 25 लोग, दवा की कालाबाजारी रोकने को STF की 147 टीमें बनीं
सूचना मिलने पर भटवाड़ी पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची. पुलिस के अनुसार मौके पर खोज और बचाव अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन तेज बारिश के कारण अभियान में समस्याएं आ रही हैं. अभी तक नदी में गिरी महिला का कुछ पता नहीं लग पाया है. अगर महिला का आज कुछ पता नहीं लग पायेगा तो रविवार सुबह दोबारा खोज बचाव अभियान शुरू किया जाएगा.