ETV Bharat / state

चिन्यालीसौड़ के बड़ीमणि गांव में गुलदार का हमला, महिला की मौत - Woman killed in henchman attack

गुलदार के हमले में एक महिला की मौत हो गई है. मामला उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ का है. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

Etv Bharat
उत्तरकाशी में गुलदार के हमले में महिला की मौत
author img

By

Published : May 13, 2023, 10:16 PM IST

उत्तरकाशी: चिन्यालीसौड़ के बड़ीमणि गांव में गुलदार ने एक महिला को अपना निवाला बनाया है. गुलदार के हमले में महिला की मौके पर मौत हुई है. आदमखोर गुलदार के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.आदमखोर गुलदार ने खेतों में घास काटते समय महिला पर आत्मघाती हमला किया है.

जानकारी के अनुसार बड़ीमणि गांव की सुनीता देवी पत्नी सुंदरलाल रोजाना की तरह करीब साढ़े पांच बजे अपने खेतों में घास काट रही थी. तभी घात लगाए गुलदार ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. गुलदार से जान बचाने के लिए सुनीता देवी ने काफी संघर्ष किया, लेकिन आखिर वह आदमखोर गुलदार से अपनी जान नहीं बचा सकी. उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. सुनीता के अचानक चले जाने से परिवार में मातम पसरा हुआ है. अब क्षेत्र में गुलदार हमले से ग्रामीण काफी दहशत में हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाकर ग्रामीणों की सुरक्षा की मांग की है.

पढे़ं- ड्रोन के इस्तेमाल से खेती होगी आसान, घर बैठ किसान कर सकेंगे निगरानी, समझें कैसे मिलेगा फायदा

बता दें उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों जंगली जानवरों की दहशत है. इसमें गढ़वाल के पौड़ी, उत्तरकाशी, हरिद्वार और कुमाऊं में नैनीताल, अल्मोड़ा जिले में ये दहशत बहुत ज्यादा है. यहां आये दिन जंगली जानवर आबादी वाले इलाकों में पहुंच जा रहे हैं. जिसके कारण मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं. वन विभाग भी लगातार इन मामलों पर नजर रख रहा है. वन विभाग मानव वन्यजीव संघर्ष पर रोक लगाये जाने के लिए लगातार कोशिशें कर रहा है.

पढे़ं- PM मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट से वाइब्रेंट होंगे विजेल, देश के सीमांत गांवों की बदलेगी तस्वीर, सीमाएं होंगी मजबूत

उत्तरकाशी: चिन्यालीसौड़ के बड़ीमणि गांव में गुलदार ने एक महिला को अपना निवाला बनाया है. गुलदार के हमले में महिला की मौके पर मौत हुई है. आदमखोर गुलदार के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.आदमखोर गुलदार ने खेतों में घास काटते समय महिला पर आत्मघाती हमला किया है.

जानकारी के अनुसार बड़ीमणि गांव की सुनीता देवी पत्नी सुंदरलाल रोजाना की तरह करीब साढ़े पांच बजे अपने खेतों में घास काट रही थी. तभी घात लगाए गुलदार ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. गुलदार से जान बचाने के लिए सुनीता देवी ने काफी संघर्ष किया, लेकिन आखिर वह आदमखोर गुलदार से अपनी जान नहीं बचा सकी. उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. सुनीता के अचानक चले जाने से परिवार में मातम पसरा हुआ है. अब क्षेत्र में गुलदार हमले से ग्रामीण काफी दहशत में हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाकर ग्रामीणों की सुरक्षा की मांग की है.

पढे़ं- ड्रोन के इस्तेमाल से खेती होगी आसान, घर बैठ किसान कर सकेंगे निगरानी, समझें कैसे मिलेगा फायदा

बता दें उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों जंगली जानवरों की दहशत है. इसमें गढ़वाल के पौड़ी, उत्तरकाशी, हरिद्वार और कुमाऊं में नैनीताल, अल्मोड़ा जिले में ये दहशत बहुत ज्यादा है. यहां आये दिन जंगली जानवर आबादी वाले इलाकों में पहुंच जा रहे हैं. जिसके कारण मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं. वन विभाग भी लगातार इन मामलों पर नजर रख रहा है. वन विभाग मानव वन्यजीव संघर्ष पर रोक लगाये जाने के लिए लगातार कोशिशें कर रहा है.

पढे़ं- PM मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट से वाइब्रेंट होंगे विजेल, देश के सीमांत गांवों की बदलेगी तस्वीर, सीमाएं होंगी मजबूत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.