उत्तरकाशी: उत्तराखंड चारधाम यात्रा में फैली अव्वस्थाएं श्रद्धालुओं की जान ले रही है. यही कारण है कि चारधाम में तीर्थयात्रियों की मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार 18 मई को यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग पर भंडेलीगाड और भैरव मंदिर के बीच अचानक पहाड़ी से गिरे पत्थर के नीचे आने से महाराष्ट्र से आई महिला तीर्थयात्री की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर को शकुंतला बाई निवासी जिला औरंगाबाद, महाराष्ट्रा यमुनोत्री धाम की यात्रा पर जा रही थीं. भंडेलीगाड से भैरव मंदिर वाले रास्ते पर जाते वक्त अचानक पहाड़ी से बड़ा चट्टानी पत्थर आ गिरा और सीधे महिला के सिर पर लग गया, जिससे महिला गंभीर रूप से चोटिल हो गई.
पढ़ें- कुंड-चोपता-गोपेश्वर नेशनल हाईवे 7 दिनों से बंद, पर्यटन कारोबारियों ने दी चक्का जाम की चेतावनी
आसपास मौजूद पुलिस के जवानों तत्काल महिला को जानकीचट्टी में तैनात डॉक्टरों के पास ले गए, जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने महिला का शव नौगांव सीएचसी में पोस्टमार्टम के दिया है. बता दें कि अभीतक यमुनोत्री धाम में 14 तीर्थयात्रियों की मौत हुई है. अधिकांश मौतें तबीयत खराब होने के कारण हुई है.