काशीपुर: उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए बीजेपी अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी है. बीजेपी ने सभी 11 नगर निगमों के लिए अलग-अलग घोषणा पत्र जारी किया है. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र का नाम संकल्प पत्र रखा है. गुरुवार को बीजेपी ने काशीपुर नगर निगम के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया. इसमें बीजेपी में अपनी प्राथमिकताएं बताई.
काशीपुर नगर निगम के लिए बीजेपी ने जो घोषणा पत्र जारी किया है, उसमें बीजेपी ने जहां अपनी 15 उपलब्धियों के बारे में बताया तो वहीं 14 संकल्प लिए हैं. काशीपुर नगर निगम से बीजेपी मेयर प्रत्याशी दीपक बाली ने शुरुआती 5 प्राथमिकताओं के बारे में बताया. दीपक बाली ने कहा कि उनकी प्राथमिकताओ में शहर के सभी 40 वार्डों की अंदरूनी सड़कों का 90 दिनों के अंदर आधुनिक तकनीक के साथ पुनर्निर्माण करना शामिल है.
इसके अलावा नगर निगम में वर्तमान में लिए जा रहे दो प्रतिशत दाखिल खारिज शुल्क को समाप्त किया जाएगा. यातायात को सुगम बनाने के लिए काशीपुर यातायात सुधार अभियान के तहत समर्पित पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे और स्मार्ट पार्किंग सिस्टम लागू किया जाएगा. इसके अलावा ब्लॉक स्तर पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी, जिससे कि यातायात व्यवस्था सुगम हो सके. शहर में सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर भूमिगत केबलिंग प्रणाली का कार्य किया जाएगा, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण अंडर विद्युत लाइन की व्यवस्था की जाएगी. ताकि बरसात के समय बिजली के तारों के टूटने से और पोल के गिरने से विद्युत आपूर्ति के बाधित होने से जनता को बचाया जा सके.
वहीं भारतीय जनता पार्टी के मेयर पद के उम्मीदवार दीपक पाली ने कहा कि मिशन वर्षा सुरक्षा के तहत काशीपुर की सबसे बड़ी जल भराव की समस्या को रोकने के लिए सिटी ड्रेनेज प्लान बनाकर मॉडर्न ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण किया जाएगा. बता दें प्रदेश में 23 जनवरी को उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होगी, जिसका रिजल्ट 25 जनवरी को आएगा.
पढ़ें---