उत्तरकाशी: जिले में भारी बर्फबारी से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, दूसरी ओर मवेशियों पर भी इस बर्फबारी का असर पड़ने लगा है. भारी बर्फबारी के चलते जंगल बर्फ से ढक चुके हैं. ऐसे में ऊंचाई वाले गांवों में मवेशियों के लिए हरी चारापत्ती भी नहीं मिल रही है. जिसके चलते मवेशियों को भोजन उपलब्ध करवाने में भी ग्रामीणों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बर्फबारी के चलते उत्तरकाशी जनपद के ग्रामीणों को सबसे ज्यादा दिक्कतें मूलभूत सुविधाएं जुटाने में हो रही है. जिले के ऊंचाई वाले इलाकों सुक्की, झाला, जसपुर, पुराली, सरनौल, खरसाली और जानकी चट्टी में पानी के पाइप जम चुके हैं. जिसके चलते ग्रामीणों को पेयजल के लिए भी जूझना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: एसडीएम कार्यालय में किसानों ने किया धरना-प्रदर्शन, मुआवजे की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि सबसे ज्यादा दिक्कतें मवेशियों के लिए चारापत्ती जुटाने में हो रही है. क्योंकि भारी बर्फबारी से ज्यादातर जंगल बर्फ से ढक चुके हैं. ऐसे में मवेशियों के लिए हरी घास नहीं मिल रही है. वहीं, ग्रामीणों को पिछले साल एकत्रित किए गए सूखे चारापत्ती से काम चलाना पड़ रहा है लेकिन, अब वो भी अब खत्म होने की कगार पर है.