ETV Bharat / state

मुआवजा न मिलने से ग्रामीणों में रोष, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

ग्रामीणों ने PMGSY विभाग के कार्यालय पहुंचकर मुआवजे की मांग की. साथ ही जल्द मुआवजा न मिलने पर आगामी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी.

ग्रामीणों में रोष
ग्रामीणों में रोष
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 7:40 AM IST

Updated : Aug 5, 2021, 8:59 AM IST

उत्तरकाशी: ज्ञानशू-ज्ञानजा मोटर मार्ग निर्माण में काटी गई खेती भूमि का मुआवजा न मिलने पर भटवाड़ी ब्लॉक के ग्राम सभा साल्ड और ज्ञानजा के ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. साल्ड और ज्ञानजा के ग्रामीण ढोल-दमाऊ के साथ हाथ में बोरे लेकर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) (PMGSY) विभाग पहुंचे. जहां उन्होंने विभाग से आज दो अभी दो, अनाज दो या मुआवजा दो के नारों के साथ मुआवजे और सड़क सुधारने की मांग की.

बता दें कि, इस दौरान ग्रामीणों ने विभाग में अधिशासी अभियंता के न मिलने पर एई और जेई को कुछ देर के लिए बंधक बनाया. जिन्हें बाद में बातचीत के बाद छोड़ दिया गया. क्षेत्र पंचायत सदस्य तनुजा नेगी, ग्राम प्रधान साल्ड संजू नेगी, प्रधान ज्ञानजा ममलेश भट्ट ने कहा कि वर्ष 2014-15 में ज्ञानशू-ज्ञानजा मोटर मार्ग पर साल्ड और ज्ञानजा के ग्रामीणों की 100 से अधिक परिवारों की खेती भूमि को सड़क के लिए काटा गया था.

मुआवजा न मिलने से ग्रामीणों में रोष.

उसके 7 वर्ष बाद बीत जाने के बाद भी आज तक ग्रामीणों को न ही फसल और न ही भूमि का मुआवजा दिया गया है. जिससे ग्रामीणों में खासा रोष है.

सड़क पर पहले एडीबी और अब पीएमजीएसवाई विभाग द्वारा मुआवजे के नाम बार-बार आश्वासन दिया जा रहा है. वहीं एई आशीष भट्ट ने अधीक्षण अभियंता PMGSY से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की फोन पर वार्ता करवाई और SC ने दो माह का समय मुआवजा देने के लिए मांगा है. जिस पर ग्रामीण नहीं मानें, तो PMGSY विभाग के ईई की और एई ने ग्रामीणों को लिखित आश्वासन दिया है कि 10 सितंबर तक ग्रामीणों का मुआवजा देना शुरू किया जाएगा.

पढ़ें: काशीपुर की अबला की डरावनी कहानी, पति-ससुर करते हैं दुष्कर्म, अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल

वहीं ग्रामीणों ने विभाग और जिला प्रशासन को दिए पत्र में कहा कि अगर 10 सितंबर तक मुआवजा नहीं मिला, तो उग्र आंदोलन के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

उत्तरकाशी: ज्ञानशू-ज्ञानजा मोटर मार्ग निर्माण में काटी गई खेती भूमि का मुआवजा न मिलने पर भटवाड़ी ब्लॉक के ग्राम सभा साल्ड और ज्ञानजा के ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. साल्ड और ज्ञानजा के ग्रामीण ढोल-दमाऊ के साथ हाथ में बोरे लेकर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) (PMGSY) विभाग पहुंचे. जहां उन्होंने विभाग से आज दो अभी दो, अनाज दो या मुआवजा दो के नारों के साथ मुआवजे और सड़क सुधारने की मांग की.

बता दें कि, इस दौरान ग्रामीणों ने विभाग में अधिशासी अभियंता के न मिलने पर एई और जेई को कुछ देर के लिए बंधक बनाया. जिन्हें बाद में बातचीत के बाद छोड़ दिया गया. क्षेत्र पंचायत सदस्य तनुजा नेगी, ग्राम प्रधान साल्ड संजू नेगी, प्रधान ज्ञानजा ममलेश भट्ट ने कहा कि वर्ष 2014-15 में ज्ञानशू-ज्ञानजा मोटर मार्ग पर साल्ड और ज्ञानजा के ग्रामीणों की 100 से अधिक परिवारों की खेती भूमि को सड़क के लिए काटा गया था.

मुआवजा न मिलने से ग्रामीणों में रोष.

उसके 7 वर्ष बाद बीत जाने के बाद भी आज तक ग्रामीणों को न ही फसल और न ही भूमि का मुआवजा दिया गया है. जिससे ग्रामीणों में खासा रोष है.

सड़क पर पहले एडीबी और अब पीएमजीएसवाई विभाग द्वारा मुआवजे के नाम बार-बार आश्वासन दिया जा रहा है. वहीं एई आशीष भट्ट ने अधीक्षण अभियंता PMGSY से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की फोन पर वार्ता करवाई और SC ने दो माह का समय मुआवजा देने के लिए मांगा है. जिस पर ग्रामीण नहीं मानें, तो PMGSY विभाग के ईई की और एई ने ग्रामीणों को लिखित आश्वासन दिया है कि 10 सितंबर तक ग्रामीणों का मुआवजा देना शुरू किया जाएगा.

पढ़ें: काशीपुर की अबला की डरावनी कहानी, पति-ससुर करते हैं दुष्कर्म, अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल

वहीं ग्रामीणों ने विभाग और जिला प्रशासन को दिए पत्र में कहा कि अगर 10 सितंबर तक मुआवजा नहीं मिला, तो उग्र आंदोलन के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

Last Updated : Aug 5, 2021, 8:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.