ETV Bharat / state

कंधे पर उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाएं, ग्रामीणों ने 15 किमी मरीज को ढोकर पहुंचाया अस्पताल

पुरोला के सरबड़ियार क्षेत्र में मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए ग्रामीणों को पैदल 15 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ा है.

Bad health services in Uttarakhand
कंधे पर उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाएं
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 5:09 PM IST

Updated : Aug 30, 2020, 6:02 PM IST

उत्तरकाशी: उत्तराखंड में फर्श पर डिलिवरी, वक्त पर एंबुलेंस न मिलना, इलाज में देरी जैसे खबरें आम हो गई हैं. सरकार पहाड़ में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने का दावा कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. पुरोला विकासखण्ड के सरबड़ियार क्षेत्र के बीती शनिवार को गौल-छानीका गांव की कौशली देवी की तबीयत अचानक खराब हो गई है. जिसके बाद ग्रामीणों ने पैदल 15 किलोमीटर चलकर महिला को अस्पताल पहुंचाया.

ईटीवी भारत से बातचीत में ग्रामीणों ने बताया कि बीते दिनों सरबड़ियार क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के कारण सभी पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं. वहीं, सड़क मार्ग से इन गांवों की दूरी करीब 15 से 20 किमी है. इसलिए जब कोई गांव में बीमार होता है तो ग्रामीणों के सामने समस्या बढ़ जाती है. इसके साथ ही मरीज को पैदल अस्पताल ले जाते हुए भी खतरे का सामना करना पड़ता है. क्योंकि, क्षतिग्रस्त मार्गों पर ऊपर पत्थर आने का भय तो नीचे उफान पर बह रही नदियों में गिरने का खतरा बना हुआ है.

कंधे पर उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाएं.

ये भी पढ़ें: यहां डोली करती है एंबुलेंस का काम, तब भी नहीं बचती मरीज की जान

पहाड़ में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति किसी से छिपी नहीं है. दुर्गम पर्वतीय क्षेत्र में पर्याप्त चिकित्सक हैं, न स्टाफ. वहीं, चिकित्सा उपकरणों की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है. नीति आयोग की रिपोर्ट-2019 के मुताबिक, उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाएं खस्ताहाल में है. नीति आयोग की रिपोर्ट ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर राज्य सरकार को आइना दिखा दिया है.

उत्तरकाशी: उत्तराखंड में फर्श पर डिलिवरी, वक्त पर एंबुलेंस न मिलना, इलाज में देरी जैसे खबरें आम हो गई हैं. सरकार पहाड़ में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने का दावा कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. पुरोला विकासखण्ड के सरबड़ियार क्षेत्र के बीती शनिवार को गौल-छानीका गांव की कौशली देवी की तबीयत अचानक खराब हो गई है. जिसके बाद ग्रामीणों ने पैदल 15 किलोमीटर चलकर महिला को अस्पताल पहुंचाया.

ईटीवी भारत से बातचीत में ग्रामीणों ने बताया कि बीते दिनों सरबड़ियार क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के कारण सभी पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं. वहीं, सड़क मार्ग से इन गांवों की दूरी करीब 15 से 20 किमी है. इसलिए जब कोई गांव में बीमार होता है तो ग्रामीणों के सामने समस्या बढ़ जाती है. इसके साथ ही मरीज को पैदल अस्पताल ले जाते हुए भी खतरे का सामना करना पड़ता है. क्योंकि, क्षतिग्रस्त मार्गों पर ऊपर पत्थर आने का भय तो नीचे उफान पर बह रही नदियों में गिरने का खतरा बना हुआ है.

कंधे पर उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाएं.

ये भी पढ़ें: यहां डोली करती है एंबुलेंस का काम, तब भी नहीं बचती मरीज की जान

पहाड़ में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति किसी से छिपी नहीं है. दुर्गम पर्वतीय क्षेत्र में पर्याप्त चिकित्सक हैं, न स्टाफ. वहीं, चिकित्सा उपकरणों की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है. नीति आयोग की रिपोर्ट-2019 के मुताबिक, उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाएं खस्ताहाल में है. नीति आयोग की रिपोर्ट ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर राज्य सरकार को आइना दिखा दिया है.

Last Updated : Aug 30, 2020, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.