उत्तरकाशी: मंजियाली के पास सिविल जंगल में लगी आग को बुझाते समय एक व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया. जिसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद ग्रामीण को हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, मंजियाली गांव के पास स्यालडा तोक में आग लगी थी. दोपहर करीब बारह बजे आग गांव के पास सिविल जंगल तक पहुंच गई. गांव की सुरक्षा को देखते हुए महिला और पुरुषों के एक दल ने एकजुट होकर आग बुझाने की कोशिश की. तभी आग बुझाने की कोशिश में मंजियाली गांव के भरत सिंह पुत्र दिली राम राणा (उम्र 56 वर्ष) बुरी तरह से झुलस गया.
वहीं, ग्रामीणों ने आनन-फानन में निजी वाहन के जरिए उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी नौगांव पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया है. आग बुझाने वालों में शामिल प्रत्यक्षदर्शी सुरेंद्र सिंह राणा ने बताया कि भरत सिंह तेज हवा से उठी आग की लपटों की चपेट में आ गया था. जिससे उसके हाथ, पैर और सिर आग से बुरी तरह जल गए. उन्होंने पीड़ित व्यक्ति के लिए मुआवजे की मांग की है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रफी अहमद ने बताया कि ग्रामीण जिस व्यक्ति को जली हालत में अस्पताल ले कर आए थे, वो करीब 45 फीसदी जला हुआ था. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि 40 फीसदी से ऊपर जले व्यक्ति को कई तरह की परेशानी हो सकती है. इसलिए परिजनों को मामले को गंभीरता से लेने लेने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ेंः मदमहेश्वर घाटी और कैंची धाम के जंगलों में लगी भीषण आग, वन्यजीवों पर मंडराया खतरा