उत्तरकाशीः कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने वारुणी (पंचकोसी) यात्रा पर रोक लगा दी है. यह यात्रा 21 मार्च को आयोजित होनी थी, लेकिन कोरोना के मद्देनजर यात्रा स्थगित कर दी गई है. साथ ही प्रशासन ने जनहित में इस निर्देश का पालन करने की अपील की है.
बता दें कि, उत्तरकाशी में हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु वरुणावत पर्वत की पांच कोष की परिक्रमा करते हैं. साथ ही श्रद्धालु गंगा जल लेकर वरुणावत पर्वत पर बसे शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं. जबकि, यह यात्रा चैत्र माह की त्रयोदशी को होती है. इस बार भी यह यात्रा 21 मार्च यानी शनिवार को आयोजित होनी थी, लेकिन कोरोना के चलते जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम भटवाड़ी ने वारुणी यात्रा पर रोक लगा दी है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना का खौफः 31 मार्च तक गंगा में राफ्टिंग पर लगी रोक
वहीं, डीएम डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि कोरोना के संक्रमण के खतरे को देखते हुए एसडीएम को वारुणी यात्रा को रोकने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे एक स्थान पर ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगाई जा सके. साथ ही जिले के सभी लोगों से अपील की गई है कि जनहित में देखते हुए इस यात्रा में न जाएं. जिससे कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके.