ETV Bharat / state

पहली बार भारी बर्फबारी के बीच आइस स्कीइंग करने उतरे युवा, 11 हजार फीट की ऊंचाई पर दिखाई दिलेरी - आइस स्कीइंग का आयोजन

उत्तरकाशी के युवाओं ने 18 किलोमीटर के स्लोव पर आइस स्कीइंग की. ये पहली मौका है जब स्थानीय युवाओं ने भी इसमें हिस्सा लिया.

आइस स्कीइंग
आइस स्कीइंग
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 5:06 PM IST

Updated : Jan 10, 2020, 6:01 PM IST

उत्तरकाशी: करीब 11 हजार फीट की ऊंचाई पर दयारा बुग्याल से आइस स्कीइंग शुरू हो गई है. करीब 18 किलोमीटर के स्लोप पर दयारा बुग्याल से बरनाला तक पहले दिन 5 किमी की आइस स्कीइंग की गई. इसके बाद बरनाला से बारसु गांव होते हुए बर्फ से ढकी टेढी-मेढ़ी सड़कों पर भटवाड़ी तक 13 किमी की आइस स्कीइंग का जिले के 31 युवाओं ने सफर तय किया. ऐसा पहला मौका है जब जिले के युवाओं ने भारी बर्फबारी के बाद भी सभी बाधाओं को पार कर ये सफलता हासिल की है.

पहली बार भारी बर्फबारी के बीच आइस स्कीइंग

पर्यटन विभाग की ओर से ट्रेकिंग एजेंसी माउंट पैराडाइज ने करीब 10 हजार से लेकर 12 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर स्थित दयारा बुग्याल में आइस स्कीइंग कोर्स का आयोजन किया गया. जिसमें 24 युवक युवतियों ने प्रतिभाग किया. इनके साथ 6 प्रशिक्षक और नर्सिंग स्टाफ भी मौजूद था. भारी बर्फबारी के बीच इन युवाओं ने आइस स्कीइंग की बारीकियों को जाना. कैम्प के अंतिम दिन इन युवाओं ने आइस स्कीइंग में 18 किमी का सफर तय किया.

पढ़ेंः चमोली में बर्फबारी बनी आफत, 166 गांव बर्फ से लकदक, पेयजल लाइनें जमीं

माऊंट पैराडाइज के प्रशिक्षक मुकेश पंवार ने ईटीवी भारत संवाददाता से बात की. कहा कि बीते गुरुवार को सभी युवक और युवतियों ने 18 किमी का सफर आइस स्कीइंग से तय किया. जिसमें पहले दिन दयारा बुग्याल से बरनाला तक 5 किमी का सफर तय किया गया. इसके बाद भटवाड़ी तक 13 किमी का सफर बर्फ से ढकी सड़कों पर आइस स्कीइंग कर तय किया गया. ये पहली बार है जब जिले में इतना लंबा सफर आइस स्कीइंग से तय किया गया.

उत्तरकाशी: करीब 11 हजार फीट की ऊंचाई पर दयारा बुग्याल से आइस स्कीइंग शुरू हो गई है. करीब 18 किलोमीटर के स्लोप पर दयारा बुग्याल से बरनाला तक पहले दिन 5 किमी की आइस स्कीइंग की गई. इसके बाद बरनाला से बारसु गांव होते हुए बर्फ से ढकी टेढी-मेढ़ी सड़कों पर भटवाड़ी तक 13 किमी की आइस स्कीइंग का जिले के 31 युवाओं ने सफर तय किया. ऐसा पहला मौका है जब जिले के युवाओं ने भारी बर्फबारी के बाद भी सभी बाधाओं को पार कर ये सफलता हासिल की है.

पहली बार भारी बर्फबारी के बीच आइस स्कीइंग

पर्यटन विभाग की ओर से ट्रेकिंग एजेंसी माउंट पैराडाइज ने करीब 10 हजार से लेकर 12 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर स्थित दयारा बुग्याल में आइस स्कीइंग कोर्स का आयोजन किया गया. जिसमें 24 युवक युवतियों ने प्रतिभाग किया. इनके साथ 6 प्रशिक्षक और नर्सिंग स्टाफ भी मौजूद था. भारी बर्फबारी के बीच इन युवाओं ने आइस स्कीइंग की बारीकियों को जाना. कैम्प के अंतिम दिन इन युवाओं ने आइस स्कीइंग में 18 किमी का सफर तय किया.

पढ़ेंः चमोली में बर्फबारी बनी आफत, 166 गांव बर्फ से लकदक, पेयजल लाइनें जमीं

माऊंट पैराडाइज के प्रशिक्षक मुकेश पंवार ने ईटीवी भारत संवाददाता से बात की. कहा कि बीते गुरुवार को सभी युवक और युवतियों ने 18 किमी का सफर आइस स्कीइंग से तय किया. जिसमें पहले दिन दयारा बुग्याल से बरनाला तक 5 किमी का सफर तय किया गया. इसके बाद भटवाड़ी तक 13 किमी का सफर बर्फ से ढकी सड़कों पर आइस स्कीइंग कर तय किया गया. ये पहली बार है जब जिले में इतना लंबा सफर आइस स्कीइंग से तय किया गया.

Intro:उत्तरकाशी। करीब 11 हजार फीट की ऊंचाई दयारा बुग्याल से आइस स्कीइंग शुरू की और करीब 18 किमी के स्लोप पर 5 किमी दयारा बुग्याल से बरनाला तक पहले दिन का आइस स्कीइंग की गई। तो वहीं उसके बाद बरनाला से बारसु गांव होते हुए बर्फ से ढकी टेढी-मेढ़ी सड़कों पर भटवाड़ी तक 13 किमी की आइस स्कीइंग का जनपद के 31 युवक युवतियों ने सफर तय किया। जनपद में पहली बार 31 युवक युवतियों ने भारी बर्फबारी के बाद भी सभी बाधाओं को पार कर यह सफलता हासिल की। देखिए etv bharat की exclusive रिपोर्ट। Body:वीओ-1, पर्यटन विभाग की और से ट्रेकिंग एजेंसी माउंट पैराडाइज ने करीब 10 हजार से लेकर 12500 फीट की ऊंचाई पर स्थित दयारा बुग्याल में आइस स्कीइंग कोर्स का आयोजन किया गया। जिसमें 24 युवक युवतियों ने प्रतिभाग किया। साथ ही 6 प्रशिक्षक और नर्सिंग स्टाफ भी मौजुद था। भारी बर्फबारी के बीच युवक युवतियों ने आइस स्कीइंग की बारीकियों को जाना। वहीं कैम्प के अंतिम दिन जनपद के युवक युवतियों ने 18 किमी का सफर आइस स्कीइंग कर तय किया। Conclusion:वीओ-2, माऊंट पैराडाइज के प्रशिक्षक मुकेश पंवार ने etv bharat को बताया कि बीते गुरुवार को सभी युवक युवतियों ने 18 किमी का सफर आइस स्कीइंग कर तय किया। जिसमें पहले दिन दयारा बुग्याल से बरनाला तक 5 किमी का सफर तय किया गया और उसके बाद भटवाड़ी तक 13 किमी का सफर युवक युवतियों ने बर्फ से ढकी सडको पर आइस स्किइंग कर तय किया। कहा कि यह पहली बार हुआ है कि जनपद में इतना लंबा सफर आइस स्कीइंग कर तय किया गया। बाईट- मुकेश पंवार, प्रशिक्षक। बाईट- जगमोहन रावत, स्थानीय निवासी बारसु।
Last Updated : Jan 10, 2020, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.