उत्तरकाशी: पुलिस ने दो सप्ताह के भीतर तीन ठगी करने के आरोपी को देश के अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार किया है. जहां पूर्व में ऑनलाइन ठगी करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया. वहीं, गुरुवार को उत्तरकाशी की धरासू थाना पुलिस ने OLX पर स्कूटी बेचने के नाम पर 80 हजार ठगने वाले शातिर व्यक्ति को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें कि उत्तरकाशी के पुजार गांव निवासी एक व्यक्ति ने कुछ दिन पूर्व राजस्व पुलिस चौकी ने तहरीर दर्ज करवाई थी कि OLX पर स्कूटी बेचने वाले एक अज्ञात व्यक्ति ने उनसे 80 हजार की ऑनलाइन ठगी की है. मामले की गंभीरता को देखते हुए राजस्व पुलिस ने रेगुलर पुलिस को मामला हस्तांतरित कर दिया था.
ये भी पढ़ें: कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्त, अब तक इतना वसूला जुर्माना
वहीं, इसके बाद एसपी पंकज भट्ट ने इस सम्बंध में धरासू थाने और एसओजी की टीम को मामले की सघन जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए थे. टीम ने एसआई सन्दीप पांडे के नेतृत्व में जांच शुरू की. साथ ही ठगी में प्रयोग किये गए पेटीएम ने करीब 15 हजार रुपये होल्ड करवाये गए और उसके बाद उसके माध्यम से अन्य खातों की KYC डिटेल निकाली गई. ऐसे में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी मुस्ताक को राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार कर लिया.