उत्तरकाशीः यमुनोत्री धाम के मुख्य पड़ाव जानकीचट्टी में पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार (Liquor smuggler arrested in Uttarkashi) किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. हरिद्वार जहरीली शराब कांड के बाद उत्तराखंड डीजीपी के आदेश पर सभी जिले पुलिस अधिकारियों को शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाने का आदेश दिया है.
इसी के तहत उत्तरकाशी पुलिस ने एसपी अर्पण यदुवंशी के निर्देश पर अवैध नशा व मादक पदार्थों के कारोबारियों पर लगाम कसने के लिए शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया. उत्तरकाशी पुलिस के मुताबिक, पिछले कुछ समय से यमुनोत्री धाम के मुख्य पड़ाव जानकीचट्टी के आस-पास अवैध नशा व मादक पदार्थों के कारोबार की शिकायत मिल रही थी. बड़कोट सीओ सुरेंद्र सिंह भंडारी एवं एसएचओ गजेंद्र बहुगुणा की देखरेख में छापेमारी अभियान चलाया गया.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार जहरीली शराब पीने से एक और मौत, जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा युवक
जानकीचट्टी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते हुए बीफ गांव (नारायण पुरी), जानकीचट्टी से जगमोहन लाल नामक व्यक्ति को 6 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उसके विरुद्ध थाना बड़कोट पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पुलिस ने तस्कर को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.