उत्तरकाशी: वैश्विक महामारी की इस विषम परिस्थिति में आए दिन पुलिसकर्मियों की मानवता देखने को मिल रही है. ऐसा ही एक नजारा उत्तरकाशी के पुरोला थाना क्षेत्र के नेलाड़ी गांव में देखने को मिला. यहां पुलिस ने कोरोना से मरे एक शख्स का अंतिम संस्कार करवाया.
यह है पूरा मामला
रविवार सुबह पुरोला थाना क्षेत्र के नेलाड़ी गांव में एक युवक की कोरोना से मौत हो गई थी. युवक के शव को कोविड के डर से कोई भी हाथ नहीं लगा रहा था. ग्रामीणों ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुरोला थानाध्यक्ष एसडीआरएफ सहित मौके पर पहुंचे और शव का यमुना नदी के किनारे मोक्ष घाट पर कोविड नियमों के अनुसार अंतिम संस्कार कराया गया.
पढ़ें: हिमालय में यहां दिखा दुर्लभ स्नो लेपर्ड और भूरा भालू
थानाध्यक्ष प्रदीप तोमर ने बताया कि मृतक युवक धीरेंद्र का यमुना किनारे एसडीआरएफ की टीम ने पीपीई किट पहनकर अंतिम संस्कार किया. तोमर ने बताया कि युवक पत्नी सहित दो छोटे-छोटे बच्चे अपने पीछे छोड़ गया है. युवक की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंचकर ग्रामीणों का कोविड टेस्ट कर रही है.