ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी पहुंचे उत्तरकाशी, वाइब्रेंट विलेज योजना को लेकर दी जानकारी - Vibrant Village Scheme

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने उत्तरकाशी जिले के सीमांत गांवों का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने भारत सरकार की ‘वाइब्रेंट विलेज‘ योजना के तहत सीमांत क्षेत्रों के तेजी से विकास एवं स्थानीय निवासियों की बेहतरी के लिए केंद्र और राज्य सरकार के सभी विभागों को समन्वित प्रयास करने पर बल दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 8:22 PM IST

उत्तरकाशी: केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने अपने दो दिवसीय उत्तरकाशी दौरे पर हर्षिल पहुंचे. जहां उन्होंने भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के अधिकारियों और जवानों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने सीमा की सुरक्षा में आईटीबीपी के योगदान का उल्लेख किया. उन्होंने कहा हमारे जांबाज हिमवीरों पर देशवासियों को गर्व है.

जी किशन रेड्डी ने बल में शामिल महिला कर्मियों के जज्बे की भी सराहना की. उन्होंने कहा अब महिलाएं भी समाज की हर क्षेत्र में आगे बढ़कर काम कर रही हैं. सीमांत क्षेत्रों में संचार और सड़क सुविधाओं के विस्तार पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है. इससे सीमाओं पर तैनात जवानों को भी सहूलियत मिलेगी. जी किशन रेड्डी ने हर्षिल स्थित सैन्य शिविर में थल सेना के जवानों से भी मुलाकात की और उनकी हौसला अफजाई की.
ये भी पढ़ें: गुटबाजी के बीच देवेंद्र यादव के समर्थन में उतरे करन माहरा, प्रीतम सिंह और बेहड़ को सुनाई खरी-खोटी

अपने उत्तरकाशी दौरे पर केंद्रीय मंत्री मुखवा गांव में आयोजित जनसभा में सीमांत गांवों के निवासियों से रूबरू हुए. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने देश में 600 से भी अधिक सीमांत गांवों के त्वरित विकास और स्थानीय निवासियों के कल्याण पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है. इसी उद्देश्य से वाइब्रेंट विलेज योजना प्रारंभ कर प्रधानमंत्री ने पहले चरण में कैबिनेट मंत्रियों को सीमांत गांवों में जाकर वहां की समस्याओं और जरूरतों का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं.

इस योजना के तहत सीमांत क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की प्रभावी व्यवस्था, और समग्र विकास की योजनाओं का तत्परता से क्रियान्वयन करने के साथ ही स्वरोजगार के नये अवसरों का सृजन करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. ताकि सीमावर्ती गांवों से पलायन न हो, यह गांव संपन्न और सशक्त हो सके.

उत्तरकाशी: केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने अपने दो दिवसीय उत्तरकाशी दौरे पर हर्षिल पहुंचे. जहां उन्होंने भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के अधिकारियों और जवानों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने सीमा की सुरक्षा में आईटीबीपी के योगदान का उल्लेख किया. उन्होंने कहा हमारे जांबाज हिमवीरों पर देशवासियों को गर्व है.

जी किशन रेड्डी ने बल में शामिल महिला कर्मियों के जज्बे की भी सराहना की. उन्होंने कहा अब महिलाएं भी समाज की हर क्षेत्र में आगे बढ़कर काम कर रही हैं. सीमांत क्षेत्रों में संचार और सड़क सुविधाओं के विस्तार पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है. इससे सीमाओं पर तैनात जवानों को भी सहूलियत मिलेगी. जी किशन रेड्डी ने हर्षिल स्थित सैन्य शिविर में थल सेना के जवानों से भी मुलाकात की और उनकी हौसला अफजाई की.
ये भी पढ़ें: गुटबाजी के बीच देवेंद्र यादव के समर्थन में उतरे करन माहरा, प्रीतम सिंह और बेहड़ को सुनाई खरी-खोटी

अपने उत्तरकाशी दौरे पर केंद्रीय मंत्री मुखवा गांव में आयोजित जनसभा में सीमांत गांवों के निवासियों से रूबरू हुए. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने देश में 600 से भी अधिक सीमांत गांवों के त्वरित विकास और स्थानीय निवासियों के कल्याण पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है. इसी उद्देश्य से वाइब्रेंट विलेज योजना प्रारंभ कर प्रधानमंत्री ने पहले चरण में कैबिनेट मंत्रियों को सीमांत गांवों में जाकर वहां की समस्याओं और जरूरतों का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं.

इस योजना के तहत सीमांत क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की प्रभावी व्यवस्था, और समग्र विकास की योजनाओं का तत्परता से क्रियान्वयन करने के साथ ही स्वरोजगार के नये अवसरों का सृजन करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. ताकि सीमावर्ती गांवों से पलायन न हो, यह गांव संपन्न और सशक्त हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.