उत्तरकाशी: सरकारी कामों की असलियत मॉनसून की बरसात में देखने को मिल जाती है. इसका उदाहरण भटवाड़ी ब्लॉक के ज्ञानजा गांव के लिए बन रही ज्ञानशू-साल्ड-ज्ञानजा मोटर मार्ग है. जहां दो महीने पहले सड़क के किनारे बनाई गई दीवार बारिश के मौसम में भरभरा कर गिर गई. जिससे अब ग्रामीणों में आक्रोश है.
बता दें कि उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लॉक के ज्ञानजा गांव के लिए एडीबी विभाग की ओर से सड़क निर्माण का द्वितीय चरण का कार्य किया जा रहा है. जिसमें पहले सड़क किनारे की दीवारों और नारदानों का निर्माण किया गया, जो भरभरा कर गिर गई. इसे लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि दो महीने पहले बनी दीवार गिरने से विभाग और ठेकेदार की और से किए जा रहे कार्य की गुणवत्ता की हकीकत सामने आई है. वहीं, दीवार गिरने की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य ने सड़क का कार्य रुकवा दिया.
ये भी पढ़ें: सरकारी घोषणा में 'कैद' वीरभूमि की शौर्यगाथा, आखिर कब मिलेगा शहादत को सम्मान?
वहीं, ग्राम प्रधान ज्ञानजा ममलेश भट्ट और क्षेत्र पंचायत सदस्य तनुजा नेगी ने सड़क निर्माण के कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए. साथ ही कहा कि सड़क निर्माण में विभाग की लापरवाही और ठेकेदार की मनमानी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही जब तक विभाग कार्य को उत्तम गुणवत्ता के साथ करने का लिखित आश्वासन नहीं देता है, तब तक सड़क का कार्य बंद रहेगा.