पुरोला: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरोला में पिछले 6 सालों से अल्ट्रासाउंड मशीन खराब पड़ी है. जिससे आए दिन मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार शासन प्रशासन के खिलाफ जनमानस ने घरना प्रदर्शन भी किया, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है.
मोरी विकासखंड की लगभग एक लाख जनसंख्या इससे प्रभावित है. लेकिन सरकार बेसुध पड़ी है. कई बार लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आन्दोलन किए, लेकिन जनता की परेशानी को कोई सुनने वाला नहीं है. जिले के प्रभारी मंत्री का घेराव करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.
यह भी पढ़े-Man Vs Wild: आसान नहीं थी कॉर्बेट में पीएम की शूटिंग, 70 SPG जवानों संग पेड़ों पर तैनात थे स्नाइपर
लगभग 110 ग्राम पंचायतों के लोगों को अलट्रासाउंड करवाने के लिए 100 से 150 किमी देहरादून या उत्तरकाशी जाना पड़ रहा है. जबकि अस्पताल में एक रेडियोलॉजिस्ट भी तैनात है. वहीं गर्भवती महिलाओं को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है.