ETV Bharat / state

6 सालों से खराब पड़ी अल्ट्रासाउंड मशीन, लोगों को मिल रहा सिर्फ आश्वासन

पुरोला में पिछले 6 सालों से अल्ट्रासाउंड मशीन खराब है. जिले के प्रभारी मंत्री का घेराव करने के बाद भी लोगों को सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है.

6 सालों से खराब पड़ी अल्ट्रासाउंड मशीन.
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 8:29 PM IST

पुरोला: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरोला में पिछले 6 सालों से अल्ट्रासाउंड मशीन खराब पड़ी है. जिससे आए दिन मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार शासन प्रशासन के खिलाफ जनमानस ने घरना प्रदर्शन भी किया, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है.

6 सालों से खराब पड़ी अल्ट्रासाउंड मशीन.

मोरी विकासखंड की लगभग एक लाख जनसंख्या इससे प्रभावित है. लेकिन सरकार बेसुध पड़ी है. कई बार लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आन्दोलन किए, लेकिन जनता की परेशानी को कोई सुनने वाला नहीं है. जिले के प्रभारी मंत्री का घेराव करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

यह भी पढ़े-Man Vs Wild: आसान नहीं थी कॉर्बेट में पीएम की शूटिंग, 70 SPG जवानों संग पेड़ों पर तैनात थे स्नाइपर

लगभग 110 ग्राम पंचायतों के लोगों को अलट्रासाउंड करवाने के लिए 100 से 150 किमी देहरादून या उत्तरकाशी जाना पड़ रहा है. जबकि अस्पताल में एक रेडियोलॉजिस्ट भी तैनात है. वहीं गर्भवती महिलाओं को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है.

पुरोला: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरोला में पिछले 6 सालों से अल्ट्रासाउंड मशीन खराब पड़ी है. जिससे आए दिन मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार शासन प्रशासन के खिलाफ जनमानस ने घरना प्रदर्शन भी किया, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है.

6 सालों से खराब पड़ी अल्ट्रासाउंड मशीन.

मोरी विकासखंड की लगभग एक लाख जनसंख्या इससे प्रभावित है. लेकिन सरकार बेसुध पड़ी है. कई बार लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आन्दोलन किए, लेकिन जनता की परेशानी को कोई सुनने वाला नहीं है. जिले के प्रभारी मंत्री का घेराव करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

यह भी पढ़े-Man Vs Wild: आसान नहीं थी कॉर्बेट में पीएम की शूटिंग, 70 SPG जवानों संग पेड़ों पर तैनात थे स्नाइपर

लगभग 110 ग्राम पंचायतों के लोगों को अलट्रासाउंड करवाने के लिए 100 से 150 किमी देहरादून या उत्तरकाशी जाना पड़ रहा है. जबकि अस्पताल में एक रेडियोलॉजिस्ट भी तैनात है. वहीं गर्भवती महिलाओं को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है.

Intro:रिपोर्ट-अनिल असवाल,पुरोला(उत्तरकाशी)
एंकर- सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र पुरोला में विगत छ व्रषों से अल्ट्रासाऊंड मशिन खराब होनें के चलते बन्द पडी है जिससे आये दिन मरिजों को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है ।कई बार शासन प्रशासन के खिलाफ जनमानस नें घरना प्रदर्शन किया लेकिन स्थति जस की तस बनी हुई है।Body:विओ१-पुरोला,मोरी विकासखंड की लगभग एक लाख जनसंख्या पिछले छः सालों से एक अल्ट्रासांऊड मशिन की मांग कर रही है।लेकिन सरकार बेसुध पडी है कई बार लोगों नें स्वास्थय विभाग के खिलाफ आन्दोलन तक किये लेकिन जनता की तकलिफों को कोई सुननें वाला कोई नहीं जिले के प्रभारी मंत्री के घेराव करनें के बावजूद भी खाली आश्वासन लोगों के हाथ ही लग पाया
बाईटःडा०अर्चना
विओ२-लगभग ११० ग्राम पंचायतों के ग्रामिणों को एक अदद अलट्रासाऊंड करवानें को १०० से १५० किमी देहरादुन या उत्तरकाशी जाना पड रहा है जब्की अस्पताल में एक रेडियोलॉजिस्ट तैनात है वहीं गृभवती महिलाओं को तो जान जोखिम में डालकर इतनी दुरी तय करनी पड रही है कभी कभार तो ग्रभवती महिलाओं की जान तक गवांनी पडती है
बाईट- विनोद नौटियाल Conclusion:विओ३- सरकार भले स्वास्थय सुघार के लाख दावे करे लेकिन जमिनी हकिकत कुछ और ही बयां करती है सरकार भले ही आयुशमान योजना से अपनी पिठ खुद थपथपा रही हो लेकिन मरिज अस्पतालों में बेबस है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.