पुरोला: हुडोली के पास एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई. जिसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और एबुलेंस की मदद से उन्हें प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया.
बता दें कि, पुरोला से 10 किलोमीटर दूर हुडोली के पास ये हादसा हुई है. जानकारी के मुताबिक सभी युवक नौगांव से धार्मिक अनुष्ठान करके अपने गांव लौट रहे थे. तभी रास्ते में अचानक ये दुर्घटना हो गई. मृतक युवकों की शिनाख्त सुनील (25 वर्ष), धीरज (35 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं, घायलों में नीरज, विपिन भंडारी और आनंद रावत शामिल है. ये सभी करडा गांव के रहने वाले हैं.
पढ़ें- तुंगनाथ पहुंचे 6 हजार से अधिक श्रद्धालु और पर्यटक, अव्यवस्थाओं का लगा अंबार
डॉक्टरों के मुताबिक, घायलों में नीरज और विपिन की हालात नाजुक देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून रेफर कर दिया है. वहीं, पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है. हालांकि, अभी दुर्घटना के स्पष्ट कारणों का पता नहीं लग पाया है.