उत्तरकाशीः मोरी ब्लॉक के हरकीदून ट्रेक पर गए आठ सदस्यीय दल में शामिल एक ट्रेकर की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. ट्रेकर की मौत की सूचना मिलते ही राजस्व और पुलिस विभाग की टीम घटनास्थल पहुंची. जहां से ट्रेकर के शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाया गया. जहां से पोस्टमार्टम के लिए शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी भेजा गया है.
जानकारी के मुताबिक, बीती 17 सितंबर को पश्चिम बंगाल के आठ लोगों का दल सांकरी से बालिपास रूइन साडा बुग्याल (हरकीदून ट्रैक) के लिए रवाना हुआ था. दल में शामिल 62 वर्षीय ट्रेकर समीर सेनगुप्ता निवासी पानपरा रोड निहार नंदनी अपार्टमेंट बैरकपुर पश्चिम बंगाल की मौत हो गई.
बताया जा रहा कि 18 सितंबर की रात को समीर सेनगुप्ता को हार्ट अटैक आया. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. मौके पर मौजूद अन्य ट्रेकरों ने आनन फानन में इसकी सूचना पर पुलिस को दी. जिसके बाद राजस्व और रेगुलर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे लाई.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में है दुनिया का सबसे सुंदर वाटर फॉल, ये दूधिया झरना आपने देखा क्या?
वहीं, पुलिस की टीम ने समीर का शव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाया. जहां शव का पंचनामा भरने के बाद उसे पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी भेज दिया गया है. वहीं, समीर के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.
बता दें कि हरकीदून उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक में स्थित है. जो अपनी खूबसूरत वादियों और पहाड़ियों के लिए फेमस है. यहां सर्दियों में काफी बर्फबारी होती है. यही वजह कि ट्रेकरों का यह सबसे पसंदीदा ट्रेकिंग स्थल बना हुआ है. देश विदेश के सैलानी हरकीदून घूमने आते हैं. इन दिनों हरकीदून में हर तरफ हरियाली नजर आ रही है.